Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

चालक कल्याण संघ ने परिवहन अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन, सवारी लाने वाले निजी वाहनों पर कार्रवाई की मांग

डूंगरपुर, राजस्थान चालक कल्याण संघ ने जिला परिवहन अधिकारी के नाम पर आरटीओ कार्यलाय जाकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें अवैध रूप से सवारी लाने वाले  निजी वाहनों पर कर्रवाई की मांग की. 

चालक कल्याण संघ ने परिवहन अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन, सवारी लाने वाले निजी वाहनों पर कार्रवाई की मांग

राजस्थान चालक कल्याण संघ ने जिला परिवहन अधिकारी के नाम पर आरटीओ कार्यलाय जाकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें अवैध रूप से सवारी लाने वाले  निजी वाहनों पर कर्रवाई की मांग की. 

राजस्थान के डूंगरपुर में राजस्थान चालक कल्याण संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिला परिवहन अधिकारी के नाम आरटीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चालक कल्याण संघ ने कहा कि डूंगरपुर शहर में काफी तादाद में शहरवासी कुवैत, इराक, बहरीन सहित खाड़ी देशों में रोजगार हेतु जाते हैं तथा वहां से समय-समय पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के जरिए आते-जाते रहते हैं इन्हीं लोगों को लाने, ले जाने में रोजाना धरियावाद, सागवाड़ा, बांसवाड़ा, परतापुर,निठाउवा, पारसोला आदि क्षेत्रों से प्राइवेट कारें चल रही है. जो की न्यूनतम किराए में अवैध रूप से सवारियां लाते हैं. जिससे टैक्सी यूनियन में कार्यरत ड्राइवर के रोजगार पर असर पड़ रहा है.

ज्ञापन में टैक्सी यूनियन के लोगों ने कहा कि इन अवैध वाहनों की वजह से हमारी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है और इस तरह के अवैध व प्राइवेट वाहनों में सवारियां लाना व ले जाना कानूनी रूप से अवैध है. संघ ने इस तरह के वाहनों पर कार्रवाई किए जाने व निजी वाहनों से सवारियां लाने वाली कारों पर एसआरटी लगाई जाने की मांग की. जिससे कानून का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगाम लगाई जा सके. इस अवसर पर शाहिद, इरशाद, राजा, सरफराज, सनी, हबीब, मोहसिन, शरीफ सहित बड़ी संख्या में टैक्स यूनियन के ड्राइवर मौजूद रहे.