Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

झालावाड़ में आर्थिक तंगी के चलते किसान ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान

झालावाड़ जिले के अकलेरा क्षेत्र के गेहूं खेड़ी में आर्थिक तंगी के चलते एक किसान ने विषैला पदार्थ खाकर जान दे दी.

झालावाड़ में आर्थिक तंगी के चलते किसान ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान

झालावाड़ जिले के अकलेरा क्षेत्र के गेहूं खेड़ी में आर्थिक तंगी के चलते एक किसान ने विषैला पदार्थ खाकर जान दे दी. पुत्र ने कर्जदारों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. बता दें कि पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी और मृतक के पुत्र ने बताया कि अकलेरा थाना क्षेत्र के गेहूंखेड़ी गांव निवासी मोहनलाल ने कुछ साल पहले खेती बाड़ी के लिये कुछ लोगों से कर्जा लिया था. पुत्र का कहना है कि पिताजी द्वारा कर्ज नहीं चुकाने के चलते वह काफी दिनों से परेशान रह रहे थे. ऐसे में उन्होंने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई. परिजन उनको झालावाड़ अस्पताल में लेकर आए. जहां उपचार के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र का कहना है कि ब्याज बढ़ता जा रहा था. जिसके चलते परेशान होकर आर्थिक तंगी के चलते ही उन्होंने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. बहरहाल अकलेरा थाना पुलिस ने परिजनों के बयान के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.