Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धौलपुर में पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, 12 राउंड हुए फायर, 55 हजार रुपए का इनामी बदमाश दबोचा गया

धौलपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाही करते हुए मुठभेड़ के बाद 55 हजार रुपए के इनामी बदमाश राजवीर को गिरफ्तार कर लिया है.

धौलपुर में पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, 12 राउंड हुए फायर, 55 हजार रुपए का इनामी बदमाश दबोचा गया

धौलपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाही करते हुए मुठभेड़ के बाद 55 हजार रुपए के इनामी बदमाश राजवीर को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में बदमाश की जांघ में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया गया है. आरोपी बदमाश हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ अवैध हथियार, हत्या, नकबजनी और हत्या का प्रयास जैसे करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

एसपी सुमित मेहरडा ने दी जानकारी
एसपी सुमित मेहरडा ने बताया कि जिला पुलिस धौलपुर की स्पेशल टीम के कांस्टेबल रुपेन्द्र सिंह और कांस्टेबल अशोक कुमार को 14 मई 2024 को सूचना मिली कि जिला धौलपुर का ईनामी बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो बैठा हुआ है. जिसके पास अवैध देशी कट्टा और कई कारतूस हैं.

इस सूचना पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल रुपेन्द्र सिंह, कुलदीप सिह, नरेश कुमार, चन्द्रभान सिह, शिशुपाल और अशोक कुमार को बसेड़ी इलाके की पिपरौन की पुलिया कॉलेज के पास भेजा गया. जहां निगरानी की गई, तभी मुखबिर के बताये गये हुलिये की एक मोटरसाइकिल गढी बाजना की तरफ से आई. जिसको रोकने का इशारा किया तो मोटरसाईकिल चालक ने मोटरसाइकिल को तेज स्पीड में भगा दिया. जिसका पीछा किया गया. तभी पिपरौन पुलिया पर तैनात कांस्टेबल रुपेन्द्र सिंह और अशोक कुमार ने उन्हें रुकवाना चाहा, तो मोटरसाइकिल चालक से मोटरसाईकिल बैलेन्स बिगड़ने के बाद गिर गई और उस पर बैठा युवक भागने लगे. उनमें राजवीर उर्फ रज्जो था. जो बाईं तरफ खाली खेतों की तरफ भागा और अन्य दोनों व्यक्ति पिपरोन की तरफ भागे।.

पुलिस ने बदमाश रज्जो का पीछा किया तो रज्जो ने जान से मारने की नियत से 7 राउन्ड फायर किये. जिससे दोनों कांस्टेबल बाल-बाल बच गए और गोली सिर के बगल से निकल गई. जवाब में कांस्टेबल रुपेन्द्र सिंह और अशोक कुमार ने भी अपनी एके 47 से 5 राउण्ड फायर किये, जिनमें से एक गोली बदमाश रज्जो के बांये पैर की जांघ में लगी. जो घायल होकर वहीं गिर पड़ा. जिस पर पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. जिसकी तलाशी ली गई तो उसके दाहिने हाथ में एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर लोडेड मिला,  कमर में एक कारतूसों की पेटी बंधी मिली. जिसको चेक करने पर उसमें 11 कारतूस 315 बोर जिन्दा पाये गये. जिनको मौके पर जप्त कर लिया गया. वहीं घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया गया.

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो पर जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर की तरफ से 25 हजार रुपये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा की ओर से 20 हजार रुपये और एसपी भरतपुर की ओर से 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित है.

रिपोर्ट- रोहित शर्मा