Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू

भरतपुर, सरकूलर रोड स्थित एक भवन के परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट में आग लगी. भवन में चल रहे बैंक व फर्नीचर के गोदाम के बाहर रखे एसी उपकरण एवं विद्युत सप्लाई जल कर खाक हो गई.

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में लगी आग,  दमकल ने आग पर पाया काबू

भरतपुर में सरकूलर रोड स्थित एक भवन के परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट में लगी आग से भवन में चल रहे बैंक व फर्नीचर के गोदाम के बाहर रखे एसी उपकरण एवं विद्युत सप्लाई जल कर खाक हो गई. हालांकि सही समय पर स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पंहुची दमकल ने आग पर काबू पा लिया. जिससे आग एक्सिस बैंक के अंदर एवं फर्नीचर के गोदाम में नहीं पंहुच सकी इससे एक बडा नुकसान टल गया. हालांकि आग लगने से विद्युत सप्लाई ठप हो गई. जिसके चलते बैंक में लेन देन का काम नहीं हो सका. बैंक में आने वाले ग्राहकों को लौटना पड़ा. 

फर्नीचर एवं मेट्रेस का शोरूम संचालक हरिओम ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि आपके शौरूम के बाहर आग लगी हुई है. जिस पर मौके पर पुलिस व दमकल की गाडियां भी जल्द ही वहां आ गई. जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. वरना बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. फिलहाल आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. वहीं विद्युत सप्लाई को बहाल करने एवं ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य जारी है.

रिपोर्ट-कपिल वशिष्ठ