Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

वन विभाग ने तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार, पांच मृत खरगोश को किया बरामद

धौलपुर, सरमथुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने तीन शिकारियों को शिकार करते गिरफ्तार किया. उनके पास से टीम को पांच मरे हुए खरगोश भी बरामद हुए है. 

वन विभाग ने तीन शिकारियों को किया गिरफ्तार, पांच मृत खरगोश को किया बरामद

राजस्थान में धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां उन्होंने तीन शिकारियों को हिरासत में लिया है. तीनों शिकारियों के पास से पुलिस ने पांच मृत खरगोश के साथ तीन टोपीदार बंदूक भी बरामद की है. टीम के द्वारा तीनों लोगों खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेश कुमार मीणा मीडिया से बात करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम सिद्धपुरा के वन क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान वन विभाग की टीम को तीन लोग संदिग्ध हालत में मिलें. जिनकी तलाशी दी गई तो तीनों आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम को पांच मृत खरगोश मिल गए. 5 मृत खरगोश के साथ वन विभाग की टीम को तीनों आरोपियों के पास से 3 टोपीदार बंदूक भी मिली. जिसका उपयोग शिकार के लिए किया जा रहा था. 

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मौके से शिकार करने के आरोप में तीनों आरोपी को हिरासत में ले लिया. वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपी पप्पू (35) पुत्र कल्याण, भीम सिंह (28) पुत्र कल्याण और सीताराम (32) पुत्र जंडैल को गिरफ्तार कर फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज किया हैं. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने आगे बताया कि तीनों आरोपी करौली जिले के रहने वाले हैं. जिन पर अवैध हथियार मिलने के बाद सरमथुरा पुलिस को भी सूचना दी गई हैं.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा