Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग का एक्शन, 5 हेक्टर पर बनी अस्थाई टापरियों पर चला बुलडोजर

झालावाड़, जिले के लोटियाझिर वनखंड में वन विभाग ने अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. अवैध रूप से 5 हेक्टर में बनी अस्थाई टापरियों पर बुलडोजर चलाया गया. 

अतिक्रमण और अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग का एक्शन, 5 हेक्टर पर बनी अस्थाई टापरियों पर चला बुलडोजर

राजस्थान के झालावाड़ जिले में लोटियाझिर वनखंड इलाके की 5 हेक्टर भूमि पर बनी अस्थाई टापरियों और लगातार आ रही अवैध खनन की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की. वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए JCB की सहायता ली. उप वन सरंक्षक सागर पवार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने  कार्रवाई की.   

सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसी के अंतर्गत प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक रवनीश कुमार के निर्देशन में नाका झालरापाटन के लोटियाझिर वनखंड में अवैध रूप से अतिक्रमण कर 5 हेक्टर में बने अस्थाई टापरियों के अतिक्रमण को जेसीबी और स्टाफ की सहायता से हटाया गया तथा वन खंड लोटियाझिर से अवैध खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को मय पत्थर जप्त कर चालक दिलीप पुत्र मोहनलाल निवासी झालरापाटन को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में अनुसंधान जारी है.



कार्रवाई के दौरान भेरूलाल मेहर क्षेत्रीय वन अधिकारी झालावाड़,रवि नाम क्षेत्रीय वन अधिकारी,सुरेंद्र सिंह शक्तावत जितेन सिंह वनपाल सहित रेंज का स्टाफ उपस्थित रहा. 

रिपोर्ट- अनीस आलम