Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सहायक अभियंता के साथ मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, पूर्व विधायक मलिंगा भी है आरोपी

धौलपुर, जिले के बाड़ी में बिजली विभाग के सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ दो साल पूर्व हुई मारपीट और हमले मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया. 

सहायक अभियंता के साथ मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, पूर्व विधायक मलिंगा भी है आरोपी

राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी में बिजली विभाग के सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मीकि के साथ दो साल पहले मारपीट और हमले की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिस पर पुलिस ने कर्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को पीसी रिमांड पर भेज दिया गया. पूरे मामले की जांच बाड़ी सीओ नरेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है. 

  

सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 मार्च 2022 को बाड़ी बिजली विभाग के एईएन कार्यालय में मीटिंग के दौरान पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा के साथ कुछ अन्य लोगों ने डिस्कॉम के एईएन हर्षाधिपति वाल्मीकि पर हमला किया था. उक्त मामले में पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा सहित पांच अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं मामले में लिप्त शेष आरोपियों की तलाश की जा रही थी. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा  के निर्देश पर एडिशनल एसपी कमल कुमार के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए बाड़ी सदर, सोने का गुर्जा और सीओ कार्यालय की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. उक्त आरोपियों से मामले में पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से एक दिन की पीसी रिमांड पर लिया है.

मामले में पूर्व विधायक भी है आरोपी  

एईएन हर्षाधिपति बाल्मीकि मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश जादौन उर्फ रक्खे पुत्र कप्तान सिंह, प्रमोद पुत्र मुकुट सिंह, गुंनी उर्फ गुमान सिंह पुत्र जंग सिंह और रामलखन उर्फ किल्ली पुत्र भीकम सिंह निवासी ठाकुरपाड़ा बाड़ी को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. एईएन मारपीट मामले में पांच आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके हैं. जिनमें बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ थाने पर मारपीट और हमले के साथ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें पुलिस जांच कर रही है.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा