Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जिम्मेदारी से निभाएं निर्वाचन दायित्व- आंचल गोयल, दलों की भूमिका महत्वपूर्ण

बारां में निर्वाचन आयोग की ओर से संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त केंद्रीय सामान्य पर्यवेक्षक आंचल गोयल ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव  में मतदान दलों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इन दलों में नियोजित अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों को पूर्ण कर इसमें अपना योगदान दें।

जिम्मेदारी से निभाएं निर्वाचन दायित्व- आंचल गोयल, दलों  की भूमिका महत्वपूर्ण

सुश्री गोयल ने लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए बटावदी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे द्वितीय प्रशिक्षण में बुधवार को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य को पूरी सजगता के साथ निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों की पाकलना करते हुए समयबद्धता से पूरा किया जाए। सामान्य पर्यवेक्षक ने प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं और कार्मिकों के डाक मतपत्र से मतदान के लिए स्थापित सुविधा केंद्र का भी अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर भी इस दौरान साथ रहे। प्रशिक्षण में मतदान दल के अधिकारियों को मोक पोल, प्रपत्र संधारण सहित ईवीएम व वीवीपेट की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम दिवांशु शर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी व सीईओ रामावतार, चुनाव समन्वयक हीरालाल वर्मा सहिय अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षकों ने 279-279 पीठासीन व मतदान अधिकारियों पुरुष, 96-96  महिला पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों, 12-12 दिव्यांग पीठासीन व मतदान अधिकारियों व 150 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षित किया।

रिपोर्ट: सुमरन मेहता