Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

‘बाहर जाइए, आपको देख लूंगा’…सांंसद हनुमान बेनीवाल को क्या बोल गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सदन में हुआ जोरदार हंगामा

MP Hanuman Beniwal and Railway Minister Ashwani Vaishnav: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की संसद में तीखी नोंकझोक हो गई। देखते ही देखने बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि रेल मंत्री अपने पद कि गरिमा भूल गए।

‘बाहर जाइए, आपको देख लूंगा’…सांंसद हनुमान बेनीवाल को क्या बोल गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सदन में हुआ जोरदार हंगामा

MP Hanuman Beniwal and Railway Minister Ashwani Vaishnav: राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की संसद में तीखी बहस हो गई। देखते ही देखने बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि रेल मंत्री ने सांसद हनुमान बेनीवाल को बाहर जाकर देख लेने की बात कह दी। इसके बाद सदन में खूब जोरदार हंगामा हुआ।

‘ऐसे मंत्रियों को प्रधानमंत्री बर्खास्त करें’

सदन में चली बहसबाजी के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाहर आकर मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के व्यवहार को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी ये मांग है कि प्रधानमंत्री ऐसे मंत्रियों को बर्खास्त करें। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सदन में जो व्यवहार है वह एकदम गलत है। बेनीवाल ने कहा, 'मैं रेल मंत्री का ध्यान राजस्थान की कुछ डिमांड की तरफ आकर्षित करना चाहता था। लेकिन उन्होंने मेरे साथ बहुत गलत व्यहार किया। मेरी तरह इशारे करके कहा कि आप बाहर जाइए, आपको देख लूंगा। मंत्री का व्यवहार सासंदों के प्रति ठीक नहीं था।

सांसद के रेल टिकट पर रोक!

रेल मंत्री ने सांसद हनुमान बेनीवाल से कहा कि आपकी रेलवे की एक भी टिकट नहीं बनने दूंगा। इसके जवाब में सांसद ने कहा कि मत बनने दो, मैं जाऊंगा ही नहीं ट्रेन में, बस से या गाड़ी से चला जाऊंगा। आपको बता दें कि यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब रेल मंत्री लोको पायलट को लेकर बनाई गई व्यवस्था और रेलवे में किए जा रहे सुधार के बारे में सदन को बता रहे थे। इसी दौरान विपक्षी सांसद ने उन्हें 'रील मंत्री' कहकर ताना मारा। यह सुनते ही मंत्री वैष्णव भड़क गए और उन्होनें सांसद हनुमान बेनीवाल को निशाने पर ले लिया।