Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने पैतृक गांव से किया वोट

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में मतदान किया है। मतदान के बाद उन्होंने लोगों के बीच खड़े होकर उंगली पर लगे वोट मार्क से सभी को वोटिंग का संदेश भी दिया। 

नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने पैतृक गांव से किया वोट
हनुमान बेनीवाल ने पैतृक गांव से डाला वोट

हनुमान बेनीवाल ने पैतृक गांव से डाला वोट
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरणगांव में मतदान किया है। मतदान के बाद उन्होंने लोगों के बीच खड़े होकर उंगली पर लगे वोट मार्क से सभी को वोटिंग का संदेश भी दिया। हनुमान बेनीवाल का पश्चिमी राजस्थान के जाट पट्टी में बेनीवाल का खासा दबदबा है, वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। छात्रकाल से हनुमान बेनीवाल राजनीति में सक्रिय रहे हैं। 

12 सीटों पर होगी वोटिंग
राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। राजस्थान में लोकसभा की ये 12 सीटों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
शाम छह बजे तक होगी वोटिंग
वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी हैं, जोकि शाम 6 बजे तक चलती रहेगी। कुछ राज्यों में वोटिंग बदं होने का समय अलग भी है।  आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के साथ ही आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी।
इतने करोड़ से ज्यादा हैं वोटर्स
चुनाव आयोग की मानें तो, पहले चरण में कुल 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। जिसमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इसी के साथ ही इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। वहीं, 20 -29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है। इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।