Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

खुशियां बदलीं मातम में, जब काल बनकर बरसी मौत, एक साथ सात लोगों का अंतिम संस्कार

झालावाड़ जिले के बारातियों को लेकर जा रही ट्रेक्टर ट्रॉली मध्यप्रदेश के राजगढ़ में सड़क हादसे का शिकार हो गई.

खुशियां बदलीं मातम में, जब काल बनकर बरसी मौत, एक साथ सात लोगों का अंतिम संस्कार

झालावाड़ जिले के बारातियों को लेकर जा रही ट्रेक्टर ट्रॉली मध्यप्रदेश के राजगढ़ में सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें झालावाड़ और बारां जिले के कुल 13 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी.

झालावाड़ से जा रही थी बारात
झालावाड़ जिले के जावर क्षेत्र के मोतीपुरा गांव से दूल्हे मोतीलाल की बारात लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मामले में सभी के शव झालावाड़ और बारां जिले में पहुंचे. घटना में झालावाड़ के 07 और बारां जिले के 06 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. सभी के शवों का पोस्टमार्टम करा कर मध्यप्रदेश पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ पुलिस और परिजन को सुपुर्द किए.

एक साथ जलीं सात चिताएं
मृतक के शवों को लेकर परिजनों ने जावर के गांव मोतीपुरा,बट्टू खेड़ी और गजवाड़ी निवासी कुल 07 लोगों की एक ही समय चिताएं जलाकर अंतिम संस्कार किया.

वहीं एक साथ जैसे ही 07 शवों को लेकर जावर क्षेत्र के गांव पहुंचे तो पूरे गांव में शोक छा गया. तीनों गांवों के किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले, पूरी तरफ मातम पसरा रहा. शोक और मातम के बीच सभी के शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि एक दिन पहले रविवार शाम को झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव निवासी दूल्हा मोतीलाल बारात लेकर मध्यप्रदेश में राजगढ़ जिले के कमालपुरा गांव में ट्रैक्टर टॉली से बारात लेकर गया था.
लेकिन रास्ते में पिपलोदी गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू कर पलट गई. जिसमें 13 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई थी. बारातियों में बारां जिले के भी लोग शामिल थे.

नशे में था ट्रैक्टर चालक
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे में था. इस वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर खाई में जा गिरी और यह हादसा घट गया. मृतकों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. बहरहाल मध्यप्रदेश पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट- अनीस आलम