Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में दिखी हरियाली तीज की रौनक, भजनलाल सरकार महिलाओं को देगी फोटों खीचने पर ये बड़ा इनाम

Hariyali Teej 2024: राजस्थान में हरियाली तीज की धूम देखने को मिल रही है। भजनलाल सरकार ने हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं को फोटों खीचने के लिए बड़ा इनाम देने की घोषणा की है।

राजस्थान में दिखी हरियाली तीज की रौनक, भजनलाल सरकार महिलाओं को देगी फोटों खीचने पर ये बड़ा इनाम

Hariyali Teej 2024: राजस्थान समेत देशभर में आज हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। महिलाएं आज के दिन हाथों में हरी चूड़ियां और मेहंदी लगाती है। साथ ही हरे रंग के कपड़े पहनी है। मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती मिले थे। आज जो भी स्त्री भवान शिव और मां पार्वती की सच्चे मन से आराधना करती है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

हरियाली तीज का खास महत्व

हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज का पर्व मनाया जाता है। आज के दिन महिलाएं उपवास रखकर भगवान शिव की आराधना करती हैं। मान्यता है कि इस दिन अगर आप उपवास न रख पाएं जो सात्विक आहार ही लेना चहिए। यह दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है।

महिलाओं को खास उपहार देगी सरकार

भजनलाल सरकार ने ट्वीट करते हुए बताया है कि हरियाली तीज के दिन सरकार एक फोटोग्राफी कांन्टेस्ट प्रोग्राम आयोजित कर रही है। इसमें जो भी महिलाएं भाग लेंगी उन्हें अपनी फोटो खीचकर अपलोड करना होगा। जो भी महिलाएं कार्यक्रम में भाग लेतीं हैं, उन्हे राजस्थान सरकार इनाम देगी। हालांकि वह इनाम क्या होगा अभी सरकार ने इसकी घोषणा नहीं की है। 

हरियाली तीज पर झूला झूलने का वशेष महत्व

हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं, हरी चूड़ियां पहनती हैं, और हरे रंग के कपड़ों के साथ श्रृंगार करती हैं। इस खास दिन झूला झूलने का भी विशेष महत्व माना जाता है। विशेष रूप से हरियाणा और उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां मायके वाले अपनी बेटी के घर में सावन का सिंधारा भेजते हैं। वहीं सास अपनी बहुओं को इस दिन विशेष तरह का उपहार देती हैं। आज के दिन झूला झूलने का भी खास महत्व है। शादीशुदा महिलाओं को उनके पति झूला झुलाते है।

तीज पर बन रहे तीन शुभ योग

इस बार हरियाली तीज पर परिघ योग, शिव योग और रवि योग एक लेकर आ रहा है। इस बार हरियाली तीज हिंदू पंचांग के मुताबिकक 6 अगस्त, 2024 को रात्रि 7 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 7 अगस्त, 2024 को रात्रि 10 बजे तक मनाई जाएगी। अगर पंचांग के हिसाब से चलें तो हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को मनाएगा जाएगा। हरियाली तीज का एक विशेष महत्व है। आज के दिन महिलाएं उपवास रखकर भगवान शिव और मां पार्वती का पूजन करती हैं। मान्यता है कि इस दिन जो महिलाएं उपवास रखती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।