Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

धौलपुर में गर्मी का सितम, सूरज बरसा रहा आग, पारा 46 डिग्री के पार, लोगों को सड़क पर चलना दूभर

धौलपुर, मई महीने में ही गर्मी ने पूरी तरह तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस बार के सीजन में 2 दिन पहले ही धौलपुर जिले में सर्वाधिक तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

धौलपुर में गर्मी का सितम, सूरज बरसा रहा आग, पारा 46 डिग्री के पार, लोगों को सड़क पर चलना दूभर

 मई महीने में ही गर्मी ने पूरी तरह तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस बार के सीजन में 2 दिन पहले ही धौलपुर जिले में सर्वाधिक तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था। उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रविवार को जिले का तापमान 46.7 डिग्री पहुंच गया। इससे दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

मौसम विभाग ने पहले ही मई महीने में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई थी। जिसके बाद से ही धौलपुर जिले में प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी नजर आ रही है। रविवार दोपहर 1 बजे धौलपुर में सबसे अधिक तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जिले का न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जिले में प्रतिदिन गर्मी के बढ़ने के संकेत दिए जाने के बाद रविवार को दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर की मुख्य सड़क दोपहर 11 बजे बाद से ही खाली नजर आई। जिले में सुबह 10 बजे तापमान 42 डिग्री को पार कर गया।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिले में प्रतिदिन हो रही तापमान में बढ़ोतरी को लेकर मौसम विभाग ने पूर्व में ही अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 10 दिनों तक तापमान में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि होगी। जिसके चलते लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

लोगों का सड़को पर हुआ मुश्किल

गर्मी के वजह से लोगों अपने घरों पर से बाहर नहीं निकल रहे है. राहगीर अशोक शर्मा ने बताया कि बढ़ती गर्मी की वजह लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. सड़क पर चलते ही गला सुखने लगता है. गर्मी से बचने के लिए लोग गन्ने के रस, पानी और शिकंजी की मदद से लोग गर्मी के बचने का प्रयास कर रहे है.

गर्मी राहत पाने के लिए  सड़क पर शिकंजी पी कर लोग से गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते हुए

रविवार की दोपहर गर्मी में पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते और मुंह धो कर गर्मी से बचाते लोग।उधर, मौसम विभाग ने आगे के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है.

गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए पिता अपने बच्चे को गन्ना का रस पिलाते हुए. ये गर्मी कब कम होगी ये कहना मुश्किल हैं. लेकिन, फिलहाल तो राजस्थान के लोगों को गर्मी के सितम से जूझना होगा.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा