Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में तैयार होगा हाईटेक नेटवर्क, 3500 से ज्यादा गांवों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Rajasthan Hi-tech Network: केंद्र सरकार और राजस्थान ने दूर दराज के गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं के लिए नया कदम उठाया है। गांवों में 1200 से ज्यादा टावर लगाये जाएंगे। जिससे राजस्थान के 3500 से ज्यादा गांवो को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मिल पाएगी।

राजस्थान में तैयार होगा हाईटेक नेटवर्क, 3500 से ज्यादा गांवों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Rajasthan Hi-tech Network: राजस्थान सरकार अब गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने की कोशिश में लगी है। बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से राज्य सरकार के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में विशेष अभियान के तहत प्रदेश के 3500 से ज्यादा दूरस्थ और दुर्गम ग्रामीण इलाकों में दूरसंचार सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।

3500 से ज्यादा गांवों में नहीं है दूरसंचार सेवाएं

बीएसएनएल की ओर से दूरसंचार सेवाओं से वंचित रह रहे गांवों में 3500 मोबाइल टावर लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही इंटरनेट टावर भी लगाए जा रहे हैं। अस्सी फीसदी से ज्यादा मोबाइल टावर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के साथ साथ उदयपुर तथा राजसमंद के आदिवासी ग्रामीण इलाकों में लगाए जाएंगे।

इस साल के अंत तक लोगों को मिलेंगी सुविधा

BSNL राजस्थान परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार के मुताबिक केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार के सहयोग से इस वर्ष के अंत तक प्रत्येक नागरिक को दूरसंचार सेवाओं के साथ साथ हाईस्पीड इंटरनेट सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा। इसके तहत अब तक दूरसंचार सेवाओं से वंचित ग्रामीण इलाकों को बेहद फायदा होगा।