Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कई महीनों से नहीं मिला मानदेय, आशा सहयोगियां झेल रहीं आर्थिक परेशानियां

राजस्थान आशा सहयोगियों एवं साथीन जिला कमेटी डूंगरपुर की विस्तारित बैठक जिला अध्यक्ष लीलावंती अहारी की अध्यक्षता में नेहरू पार्क में संपन्न हुई ।

कई महीनों से नहीं मिला मानदेय, आशा सहयोगियां झेल रहीं आर्थिक परेशानियां
कई महीनों से नहीं मिला मानदेय, आशा सहयोगियां झेल रहीं आर्थिक परेशानियां

राजस्थान आशा सहयोगियों एवं साथीन जिला कमेटी डूंगरपुर की विस्तारित बैठक जिला अध्यक्ष लीलावंती अहारी की अध्यक्षता में नेहरू पार्क में संपन्न हुई। बैठक में जिले भर में आशा सहयोगियों ने भाग लिया और बाताया कि विभिन्न गतिविधियों से मिलने वाले व मासिक मानदेय का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे आशा सहयोगिनी आर्थिक परेशानी का सामना कर रही है।

छह महीने से नहीं मिला मानदेय का भुगतान

आशा सहयोगिनी चिकित्सा विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं। विभाग की उदासीनता साफ-साफ नजर आ रही है कि तीन, चार, पांच कई-कई ब्लॉकों में छह माह से  मानदेय का भुगतान नहीं मिला। जिला कमेटी ने किस गहरी चिंता व्यक्त करते हुए रोज व्यक्त किया और तत्काल समय पर मासिक मानदेय भुगतान की पुख्ता प्रबंध करने की मांग की।कमेटी ने चेतावनी दी है कि भुगतान समय पर नहीं मिला तो मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

ऑपरेटर सर्वर डाउन होने का बनाता है बहाना 

बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिला संयोजक कॉमरेड बंशीलाल खराड़ी ने कहा कि आशा वर्कर्स ऑल इंडिया फेडरेशन की मांगों के अनुरूप हमारा संघर्ष देशभर में चल रहा है। जिसमें आशा सहयोगिनियों का वेतन 26000 रुपए करने,आशा वर्कर्स के लिए ईएसआई, पीएफ, पेंशन का मासिक 10,000 रुपया गारंटी से देने, सामाजिक सुरक्षा देने, सभी के लिए स्वास्थ्य की व्यवस्था करने व आशा वर्कर्स को हेल्थ वर्कर का दर्जा देकर स्थाई कर्मचारी घोषित करने,45 व 46 वे भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुसार मजदूर के रूप में मान्यता देने, योजना को मजबूत करने के लिए पर्याप्त बजट जीडीपी का 6% आवंटन करने के लिए संघर्षरत हैं। बैठक में 39 तरह की गतिविधियां करवाई जा रही है। जिसका मानदेय भुगतान का कोई भी नियम नहीं है। गतिविधि पूरी होने पर ऑनलाइन प्रविष्टि करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के चक्कर काटती रह रही हैं। ऑपरेटर द्वारा सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर चक्कर कटवा रहे हैं जिससे उन्हें गतिविधियों की ओर पूर्ण होने पर मिलने वाला मानदेय नहीं मिल पाता है। सरकार को भूगतान की सरल व्यवस्था करनी चाहिए जिससे इन महिला कर्मियों को लाभ मिल सके।

ये लोग रहे बैठक में शामिल

बैठक में राजस्थान आशा सहयोगिनी एवं साथिन यूनियन जिला कमेटी चुनाव कर गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष लीलावंती अहारी, उपाध्यक्ष सूरज परमार,अनिता अहारी,सदस्य इंदिरा अहारी, गीता हडात,आशा फनात, शीता डामोर,अनिता पंडवाला,सुनीता रोत, शीला आमलिया,सुरता परमार,देवीलाल डामोर बने और मंजुला परमार,नीता त्रिवेदी,जीजा वगत,सुमित्रा कोटेड,प्रकाश कुंवर,संगीता नाई,कमला,बसंती मरियम आदि उपस्थित थी।

रिपोर्ट- सादिक अली