Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

डूंगरपुर में प्रशासन का दिखा मानवीय चेहरा, फीडर इंचार्ज ने गरीब बुजुर्ग के घर में करवाया बिजली कनेक्शन

डूंगरपुर, जिले के कराता गांव में प्रशासन के अफसर का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां फीडर इंचार्ज ने गांव की एक गरीब बुजुर्ग के घर में बिजली कनेक्शन करवा कर उसके जीवन उजाला कर दिया.

डूंगरपुर में प्रशासन का दिखा मानवीय चेहरा, फीडर इंचार्ज ने गरीब बुजुर्ग के घर में करवाया बिजली कनेक्शन

जिले के कराता गांव में प्रशासन के अफसर का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां फीडर इंचार्ज ने गांव की एक गरीब बुजुर्ग के घर में बिजली कनेक्शन करवा कर उसके जीवन उजाला कर दिया

    

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में प्रशासन का संवेदनशीलता दिखने को मिली. जहां जिले के वसी सब स्टेशन के कराता गांव में बुजुर्ग महिला रहती है. जिसके पति और पुत्र की मृत्यु के बाद उसके चार छोटे बच्चों-तीन बेटियों और एक छोटे बेटे की जिम्मेदारी बूढ़ी बुजुर्ग के ऊपर आ गई. घर की माली हालत पहसे से ही खराब थी. जिसके चलते बुजुर्ग अभी तक अपने घर में दरवाजा नहीं लगा पा रही है. ऐसे में घर में कनेक्शन नहीं होने पर से काफी परेशानियों का सामना करवा पड़ रहा था. ऐसे में घर में बिजली कनेक्शन नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जब इसकी जानकारी स्थानीय फीडर इंचार्ज सतीश भट्ट और प्रकाश आमलिया को लगी. तो उन्होंने अपने स्तर पर एईएन व जेईएन की मदद से बिजली कनेक्शन कर घर में उजियारा किया. फीडर इंचार्ज सतीश भट्ट ने घर की वायरिंग भी की. घर में बिजली कनेक्शन पा कर बूढ़ी दादी व बच्चों का चेहरा खिल उठा. दोनों फीडर इंचार्ज स्कूलों में जाकर बच्चों को बिजली बचत बिजली हादसे को कैसे रोके संबंधी जानकारी देते हैं.

रिपोर्ट- सादिक अली