Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे पति-पत्नी, तभी पास आती ट्रेन को देख खाई में लगा दी छलांग और फिर...

Couple jumped into Ditch after Seeing Train: राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन के गोरमघाट रेल्वे स्टेशन के नजदीक जोगमंडी पुल पर घूम रहे दंपति ने ट्रेन देख पुल से लगभग 140 फिट गहरी खई में छलांग लगा दी। घायल दंपति का इलाज अस्पताल में जारी है।

Couple jumped into Ditch after Seeing Train: सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स हासिल करने के लिए आजकल लोगों को गजब का चस्का हैं। सेल्फी लेने के चक्कर में लोग अपनी जान को भी जोखिम में डालने से नहीं डरते हैं। राजस्थान के पाली जिले से ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया। जहां रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना एक दंपति को भारी पड़ गया। बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से ट्रेन की पुलिया पर सेल्फी लेते समय पति-पत्नी को यह भी होश नहीं कि अचानक उनके सामने ट्रेन आ गई, फिर उसके बाद जो हुआ, उसको देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। ट्रेन को तेजी से अपनी तरफ आते हुए देख कर पति-पत्नी घबरा गए। इसी घबराहट में उन्होंने खौफनाक कदम उठाकर गहरी खाई में छलांग लगा दी। इस नजारे को वहां मौजूद लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। बाद में घायल हुए दंपति को खोजकर जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक हैं।

पुलिया पर रेलवे ट्रैक पर ले रहे थे सेल्फी

राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के बाद पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। इस बीच पाली जिले का गोरम घाट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। वहां की हरियाली और खूबसूरत नजारें लोगों को मोहित कर रहे हैं। इस दौरान एक दंपति राहुल और जानवी पुलिया पर बने रेलवे ट्रैक पर हरियाली के बीच सेल्फी ले रहें थे। उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनका यह कदम उनकी जान पर बन जाएगा।

 दंपति ने छलांग लगाई, तो लोगों के मुंह से निकल पड़ी चीख

पति-पत्नी दोनों इस बात से बेखबर थे कि अगर अचानक ट्रेन उनके सामने आ गई, तो उनके पास बचने के लिए कोई विकल्प नहीं होगा, क्योंकि जिस पुलिया से दंपति सेल्फी ले रहे थे, वहां दोनों तरफ गहरी खाई थी। हुआ भी यहीं। सेल्फी लेते समय अचानक एक ट्रेन तेजी से उनकी तरफ आई। ट्रेन की सीटी सुनकर दोनों के होश उड़ गए। उनके पास बचने के लिए कोई चारा नहीं था। ऐसे में उन्होंने एक साथ खाई में छलांग लगा दी। इस नजारे को वहां आसपास मौजूद लोगों ने जैसे ही देखा, तो उनके मुंह से चीख निकल पड़ी।

घायल दंपति का इलाज जारी

ट्रेन चालक और गार्ड ने पुल से नीचे उतरकर घायल दंपति को बाहर निकाला और रेलवे स्टेशन लेकर आयें। जहां से घायलों को एंबुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायल दंपति का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है।

रिपोर्ट- मुकेश सोलंकी