Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दौसा में बेकाबू ट्रक ने टिटौली टोल पर टोलकर्मी को कुचला, टोलकर्मी की हुई दर्दनाक मौत

दौसा के टिटौली टोल प्लाजा पर बेकाबू ट्रक ने टोल कर्मचारी को कुचल दिया. जिससे टोल कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. 

दौसा में बेकाबू ट्रक ने टिटौली टोल पर टोलकर्मी को कुचला, टोलकर्मी की हुई दर्दनाक मौत

दौसा के टिटौली टोल प्लाजा पर बेकाबू ट्रक ने टोल कर्मचारी को कुचल दिया. जिससे टोल कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. टोल बूथ पर ही टोल कर्मचारी की मौत होने के बाद अन्य टोल कर्मचारियों के साथ आसपास के लोगों ने हंगामा कर दिया और टोल बूथ पर ही प्रदर्शन करने लगे. वहीं शुरुआत में टोल बूथ पर प्रदर्शन करने की वजह से पूरी तरह हाईवे जाम हो गया. बाद में पुलिस ने जाकर प्रदर्शनकारियों को एक तरफ किया और हाईवे को भी सुचारु रखा.भारी

फोर्स मौके पर पहुंचा
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नांगल डीएसपी चारुल गुप्ता और नांगल राजावतान थाना पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में समझाइश के प्रयास किए. पुलिस ने शव को एंबुलेंस में शिफ्ट करवाया, लेकिन लोगों ने एंबुलेंस के आगे ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव को मौके से नहीं ले जाने दिया.

दो घंटे तक चला धरना
इसके बाद पुलिस ने आसपास के ग्रामीण और टोल कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता कराई. इस वार्ता के बाद टोल कंपनी ने आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद टिटौली टोल प्लाजा पर चला धरना प्रदर्शन खत्म हुआ. बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे तक के धरना प्रदर्शन जारी रहा. वहीं पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कराया है. मृतक कर्मचारियों का नाम आशीष कुमार निवासी पानपुरा मुरैना एमपी था.

रिपोर्ट- सीताराम योगी