Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राज्य सरकार के कार्यक्रमों की कवरेज के कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ी आई सामने, एक ही स्वामित्व वाली कंपनियों ने लगाई बोली

जयपुर ब्यूरो, राजस्थान सरकार ने हाल में ANI न्यूज़ एजेंसी के स्वामित्व वाली कंपनी एएनआई मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जिसमें गड़बड़ी सामने आई है।

राज्य सरकार के कार्यक्रमों की कवरेज के कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ी आई सामने, एक ही स्वामित्व वाली कंपनियों ने लगाई बोली

राजस्थान सरकार ने हाल में ANI न्यूज़ एजेंसी के स्वामित्व वाली कंपनी एएनआई मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को राज्य सरकार के कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग और कवरेज के लिए एक कांट्रेक्ट किया जिसकी कीमत 1 करोड़ तय की गई थी. 

फिर बोली लगी और एएनआई मीडिया ने दो अन्य बोली लगाने वाली कंपनियों को हराकर बिडिंग जीत ली...लेकिन द वायर की एक रिपोर्ट से पता चला है कि अन्य दो जो कंपनियां बोली में शामिल हुई उनके डायरेक्टर, डाक पते सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. 

इन तीन फर्मों में - एएनआई मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, एशियन फिल्म्स टीवी प्राइवेट लिमिटेड और येलोगेट वेंचर्स आई जिन्होंने 7 जून 2024 को एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से राजस्थान सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) या राजस्थान संवाद द्वारा दिया गए कांट्रेक्ट के लिए अप्लाई किया. 

सरकारी वेबसाइट के मुताबिक एशियन फिल्म्स टीवी और येलोगेट वेंचर्स को DIPT ने ‘टेक्निकल ग्राउंड’ पर खारिज कर दिया और एएनआई मीडिया को ये डील मिली जहां उसने 94 लाख रुपये की बोली लगाई थी जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम प्राइस से कम है. 

नियमों के मुताबिक इस तरह की सरकारी टेंडर प्रक्रिया में कम से कम 2 बोली लगाने वाली कंपनियां होती है लेकिन इस बिडिंग में जो 3 बोली लगाने वाले आए वो देखा जाए तो 'एक' ही थे. आधिकारिक रिकॉर्ड से पता चला है कि एएनआई मीडिया के तीन निदेशक अन्य दो फर्मों के भी निदेशक हैं.