Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जयपुर के नागरिकों की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए कायराना हमले में चौमूं और जयपुर के चार नागरिकों की मौत हो गई है. 

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जयपुर के नागरिकों की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए कायराना हमले में चौमूं और जयपुर के चार नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं सीएम भजन लाल शर्मा ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है.

सीएम भजनलाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. इस अथाह दुख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार द्वारा पीड़ित प्रति परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हर सम्भव संबल प्रदान करने हेतु संकल्पबद्ध भी.

उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में आज नए भारत में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि इस कायरतापूर्ण हमले में शामिल कोई भी आतंकी हमारी सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा. अयोध्यापति प्रभु श्री राम इस हमले में दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.