Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: ABVP जयपुर प्रान्त का "प्रांत अभ्यास वर्ग", कार्य योजना, कार्य विस्तार और दायित्व का हुआ नियोजन

जयपुर: विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रान्त का "प्रांत अभ्यास वर्ग" 24 जून 2024 से 27 जून 2024 को जैन नसिया, चतुर्भुज तालाब टोंक में सम्पन्न हुआ.

Jaipur News: ABVP जयपुर प्रान्त का "प्रांत अभ्यास वर्ग", कार्य योजना, कार्य विस्तार और दायित्व का हुआ नियोजन

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रान्त का "प्रांत अभ्यास वर्ग" 24 जून 2024 से 27 जून 2024 को जैन नसिया, चतुर्भुज तालाब टोंक में सम्पन्न हुआ. जिसमें आगामी वर्ष की कार्य योजना,कार्य विस्तार और प्रशिक्षण के साथ ही नवीन सत्र के लिए कार्यकर्ताओं के दायित्व का नियोजन हुआ.

जिसमे  प्रांत अध्यक्ष जिनेश जैन ने जयपुर ग्रामीण के जिला संयोजक के दायित्व पर राहुल  तंवर की घोषणा की. राहुल तंवर पूर्व में छात्रसंघ अध्यक्ष, नगर मंत्री और जिला कार्यसमिति के सदस्य के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं. प्रान्त अध्यक्ष ने कहा की ABVP ज्ञान, शील, एकता के मंत्र के साथ-साथ छात्र शक्ति ,राष्ट्र शक्ति सूत्र को अपनाते हुए जो आज का छात्र है वह भविष्य का नागरिक है. इस लिए राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण पर भी बल देती है. ABVP छात्रों के हितों के साथ ही राष्ट्र और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती रही हैं. 

राहुल तंवर के मनोनीत होने पर जयपुर ग्रामीण जिले के छात्र नेताओं और छात्रों के साथ विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने भी हर्ष व्यक्त किया है. राहुल तंवर के दायित्व पर मनोनीत होने पर सबको साथ लेकर चलने और सहयोग करने का आग्रह किया है. सभी ने तंवर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है.