Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: मकराना की पत्नी बोली, इन्हें धोखे से बुलाकर पीटा गया

जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के नेता महिपाल मकराना के बीच हुए विवाद पर मकराना की पत्नी वर्षा का कहना है कि  ‘इनको (महिपाल सिंह) धोखे से बुलाकर मारा गया है. उनको पता था ये आदमी अकेला आएगा. उन्होंने पहले से 40 लोग इकट्‌ठा कर रखे थे। उन्हें बुरी तरीके से मारा है.

Jaipur News: मकराना की पत्नी बोली, इन्हें धोखे से बुलाकर पीटा गया

जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के नेता महिपाल मकराना के बीच हुए विवाद पर मकराना की पत्नी वर्षा का कहना है कि  ‘इनको (महिपाल सिंह) धोखे से बुलाकर मारा गया है. उनको पता था ये आदमी अकेला आएगा. उन्होंने पहले से 40 लोग इकट्‌ठा कर रखे थे। उन्हें बुरी तरीके से मारा है.

ये भी पढ़े- वर्चस्व की लड़ाई! करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत पर चली गोली 

जयपुर में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई. इसमें मकराना जख्मी हुए हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई. वहीं इस पूरे मामले पर  महिपाल मकराना की पत्नी वर्षा सामने आई हैं. वर्षा ने पूरे मामले में शिव सिंह शेखावत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने उन्हें धोखे से बुलाया और फिर बुरी तरह पीटा. 

दूसरी ओर इस मामले में पुलिस की ओर जो जानकारी दी गई है कि उसके अनुसार आज शाम को चित्रकूट थाना क्षेत्र में झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुँची. यह झगड़े की सूचना शिव सिंह और महिपाल मकरना के लोगों के बीच होने और फायरिंग होने की सूचना मिली.

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस कमिशनर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशानुसार DCP वेस्ट अमित कुमार ने मौके पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई की .फायरिंग से किसी को कोई चोट नहीं आयी है, मारपीट से आयी चोट का इलाज कराया जा रहा है. संपूर्ण घटनाक्रम के तथ्यों की पुष्टि और अग्रिम विधिसंघत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है.