Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: विधायक कृपलानी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ा किया सवाल, आपूर्ति मंत्री भी रह गए दंग

विधायक कृपलानी ने विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से पूछा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में महिला मुखिया वाले परिवार सहित विधवा, परित्यक्ता महिला को जिस प्रकार गैस कनेक्शन दिए जाते हैं।

Jaipur News: विधायक कृपलानी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ा किया सवाल, आपूर्ति मंत्री भी रह गए दंग

राजस्थान के पूर्व यूडीएच मंत्री और विधायक श्रीचंद कृपलानी ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के सवालकाल के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ा तारांकित सवाल किया। जिसे खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने भी समसामयिक विषय माना।

ये भी पढ़ें -  JAIPUR NEWS: सदन नियमों, परम्पराओं और मर्यादाओं से ही चलेगा- अध्यक्ष, विधान सभा

बता दें कि विधायक कृपलानी ने विधानसभा में सवाल के माध्यम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से पूछा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में महिला मुखिया वाले परिवार सहित विधवा, परित्यक्ता महिला को जिस प्रकार गैस कनेक्शन दिए जाते हैं, क्या वैसे ही एकल पुरुष जिनमें गरीब श्रेणी के विदुर, अविवाहित, अनाथ आदि आते हैं उनको भी कनेक्शन दिए जा सकते हैं।

चुटकी भरे अंदाज में कसा तंज
इस पर मंत्री गोदारा ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना में ऐसी गरीब महिलाओं को कनेक्शन दिए जाते हैं, जो योजना की पात्रता को पूरा करती है। इस पर विधायक कृपलानी ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि आप भी पुरुष हैं और पुरुषों का ध्यान भी एक पुरुष नहीं रखेगा तो कौन रखेगा। इस दौरान सदन ठहाकों से गूंज उठा।

विधायक कृपलानी के सवाल के माध्यम से उठाये गए इस मुद्दे को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि वास्तव में पहले संयुक्त परिवार हुआ करते थे, लेकिन अब फैमिली न्यूक्लियर हो गई हैं। एकल परिवार हो चुका है और उसमें भी एकल पुरुष होने लगे हैं। मंत्री ने कहा कि योजना केंद्र सरकार की है, इसलिए हम नियमों में बंधे है।

पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला में एकल पुरुष को मिले लाभ

विधायक कृपलानी ने कहा कि आप केंद्र के नियमों से बंधे हैं, लेकिन किसान सम्मान निधि भी तो भारत सरकार की है । उसमें भी राज्य सरकार अलग से 6000 रुपए दे रही है। वहीं उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की है, इसमें भी 450 रुपए राज्य सरकार कर चुकी है, तो एकल पुरुष जो विदुर, कुंवारे हैं को भी गैस कनेक्शन दिया जाना चाहिए।
इस पर मंत्री गोदारा ने कृपलानी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आपने भी केंद्र में 2 बार सांसद रहते हुए नेतृत्व कर चुके हैं, आप भी प्रयास करें। इसका लाभ मिलेगा। साथ ही सरकार द्वारा भी भविष्य में इस बात को आगे पहुंचाई जाएगी। मंत्री गोदारा ने विधायक कृपलानी को समसामयिक विषय पर मुद्दा उठाने पर सदन की ओर से आभार ज्ञापित किया।