Jaipur News: महिलाओं ने जताया विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार, जन सेवा के लिए किए गए कार्यों को सराहा
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हम सभी महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं । नारी सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है।
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में महिलाओं के उत्थान और नारी शक्ति का जीवन आसान बनाने के लिए वैवाहिक अनुदान कोष से स्वीकृति प्रदान की है। महिलाओं ने वैवाहिक अनुदान कोष से स्वीकृति प्रदान करने पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार व्यक्त करते हुए उनके जनसेवा कार्यों की सराहना की।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हम सभी महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं । नारी सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है। मोदी सरकार की नीतियों से हमारी मातृशक्ति को आगे बढ़ने के अभूतपूर्व अवसर मिल रहे हैं। नारी सशक्तिकरण के संकल्प को लेकर मोदी सरकार लगातार देश की महिलाओं को हर क्षेत्र में सशक्त करने का निरंतर प्रयास कर रही है। नारी शक्ति का सम्मान और उत्थान मोदी सरकार की खास पहचान है।