Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

श्री राम के वंशज, रॉयल लुक से करते हैं दिलों पर राज, ऐसे हैं जयपुर के महाराज पद्मनाभ

आज के समय में भी देश में कई राजघराने हैं जिनकी शान देखते ही बनती है. आज भी भारत में कई ऐसे राज परिवार हैं जिनके वैभव और संस्कृति भारत के लिए कई मायनों में खास है. भारत के लोकतंत्र में राजशाही तो खत्म हो चुकी है लेकिन आज भी ये पदवियां ना सिर्फ लोकल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर काफी मायने रखती है.

श्री राम के वंशज, रॉयल लुक से करते हैं दिलों पर राज, ऐसे हैं जयपुर के महाराज पद्मनाभ

आजादी से पहले के भारत में राजा, रजवाड़ों और रियासतों का इतिहास काफी स्वर्णिम रहा है. भारत इन राजाओं की रियासत में बंटा हुआ था , लेकिन 1947 में आजादी के बाद भारत में रियासतों का विलय हो गया था. लेकिन आज के समय में भी देश में कई राजघराने हैं जिनकी शान देखते ही बनती है. आज भी भारत में कई ऐसे राज परिवार हैं जिनके वैभव और संस्कृति भारत के लिए कई मायनों में खास है. भारत के लोकतंत्र में राजशाही तो खत्म हो चुकी है लेकिन आज भी ये पदवियां ना सिर्फ लोकल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर काफी मायने रखती है.

 सदियों पुरानी वंशावली के साथ जयपुर राजघराने की पहचान

गुलाबी शहर यानी की जयपुर जिसकी पहचान विश्वस्तरीय है.आज भी ये राजपरिवार अपनी सदियों पुरानी वंशावली के साथ मौजूद है. जिसने न केवल ऐतिहासिक बल्कि कई मायनों में अपनी पहचान बनाई है और अब इसके उत्तराधिकारी हैं महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह.

12 साल की उम्र में हुआ राजतिलक

जयपुर राजघराने के उत्तराधिकारी हैं पद्मनाभ सिंह जिनका राज्याभिषेक हुआ था मात्र 12 साल की उम्र में. जो राजकुमारी दिया कुमारी के बेटे हैं. जयपुर के पूर्व महाराज भवानी सिंह ने 27 अप्रैल 2011 का पद्मनाभ को गोद लेकर सारी औपचारिकताओं के साथ अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया और पद्मनाभ का राज तिलक किया गया.

 दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार

 पद्मनाभ सिंह का राज तिलक होने के साथ ही वो दुनिया के   सबसे अरबपति लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं . पद्मनाभ ने अजमेर में मेयो कॉलेज से हाईस्कूल किया और इसके बाद इंग्लैंड के मिलफिएल्ड स्कूल हायर एजुकेशन पूरी की . साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से लिबरल आट्र्स की पढ़ाई भी की है.

 श्रीराम के वंशज

अयोध्या में जब राम मंदिर को लेकर सुनवाई चल रही थी. तब कोर्ट ने पूछा कि क्या भगवान राम का कोई भी वंशज अयोध्या या कहीं और है? उस वक्त जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली और वर्तमान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कोर्ट में जाकर दावा किया था कि उनका परिवार भगवान राम के बड़े बेटे कुश का वंशज है.

बेहतरीन पोलो प्लेयर हैं पद्मनाभ

पद्मनाभ सिंह का पोलो खेलना केवल पैशन ही नहीं है बल्कि वो इसको मेडिटेशन भी मानते हैं. पद्मनाभ विश्व कप पोलो टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे हैं. इनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. पद्मनाभ विंडसर में गार्डस पोलो क्लब के सदस्य हैं साथ ही वो कई बार भारतीय राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं .इसके अलावा उनके पास करीब 20हजार घोड़े भी हैं

 

मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक

 

पद्मनाभ सिंह बेहद हैंडसम हैं और दुनिया के टॉप टेन मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं. अपनी पर्सनालिटी और क्लासी स्टाइल के लिए दुनियाभर के दिलों पर राज करते हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पेज पर छाई रहती हैं .