श्रीगंगानगर में कुम्हार समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा...
श्रीगंगानगर में जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति की ओर से रविवार को चहल चौक पर स्थित कुम्हार धर्मशाला में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
श्रीगंगानगर में जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति की ओर से रविवार को चहल चौक पर स्थित कुम्हार धर्मशाला में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें 400 से ज्यादा प्रतिभाओं को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलादराय टाक, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, नगर परिषद की सभापति गगनदीप कौर और समाज के प्रमुख लोगों ने सम्मानित किया।
प्रतिभाओं को मिलता है प्रोत्साहन'
सभापति कौर ने कहा, कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना बेहतरीन है। इससे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के आधार पर किसी बच्चे का श्रेष्ठ नागरिक बनना महत्वपूर्ण है। विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था के क्रियान्वयन में शासन और प्रशासन की भागीदारी रहती है। समाज के लोगों को चाहिए कि वे सोचे की उनकी शासन और प्रशासन में भागीदारी कितनी है। समाज के लोग शासन और प्रशासन में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलादराय टाक और जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति अध्यक्ष महेंद्र बागड़ी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को सम्मान प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के चुने हुए जनप्रतिनिधियों सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अमित चौधरी