Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

एआरएल और अक्षत ग्रुप पर आयकर छापेमारी खत्म, टीम ने 50 लाख नकद और करोड़ों के गहने किए जब्त

जयपुर, 16 मई को एआरएल और अक्षत ग्रुप पर शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी रविवार देर रात समाप्त हो गई. आयकर विभाग की टीम ने 50 लाख रूपये नगद और करोड़ों के गहने जब्त किए हैं. साथ ही 50 करोड़ की आयकर चोरी भी पकड़ ली है.

एआरएल और अक्षत ग्रुप पर आयकर छापेमारी खत्म, टीम ने 50 लाख नकद और करोड़ों के गहने किए जब्त

राजस्थान की राजधानी जयपुर में इनकम टैक्स ने की टीम ने सीमेंट की नालीदार छत, पाइप निर्माण और भवन निर्माण का काम करने वाले दो ग्रुप पर 16 मई को सर्च शुरू किया था. जो रविवार देर रात समाप्त हो गया. छापेमारी में आयकर टीम दोनों ग्रुप के पास से जब्त किए गए दस्तावेज साथ ले गई है.      

50 लाख कैश और करोड़ों के गहने के जब्त

आयकर विभाग की टीम ने सर्च के दौरान 50 लाख रुपए कैश और 6.13 करोड़ के 9.55 किलो सोने के गहने जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही समूह की फ्लैगशिप कम्पनी ARL इंफ्राटेक लिमिटेड में प्रमोटर्स के शेयर ट्रांसफर में कीमतों की हेराफेरी कर 50 करोड़ की आयकर चोरी की गई.

करोड़ों का घपला पकड़ा 

आयकर विभाग को कंपनियों में दिखाए 60 करोड़ से अधिक के फर्जी खर्च का पता चला है. भवन निर्माण से जुड़ी अक्षत अपार्टमेंट्स प्रा.लि., अक्षत रियल केयर एलएलपी में 52 करोड़ का घपला पकड़ा है. इस संबंध में रविवार शाम एआरएल समूह के निदेशकों से पूछताछ के बाद आयकर छापेमारी को समाप्त कर दिया गया.

बता दें कि आयकर विभाग ने एआरएल समूह की रीको औद्योगिक क्षेत्र, बगरू स्थित इकाइयों, बिंदायका में स्थित गोदाम और जयपुर में कम्पनी के निदेशकों व सहयोगियों के आवास व कार्यालयों समेत 11 ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की थी. इस दौरान ARL समूह के संचालक नन्द किशोर जैन, प्रमोद जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, पदम चंद जैन और जुगल भनोट आदि के आवास व कम्पनी पर कार्रवाई की गई.

52 करोड़ की आय की चोरी पकड़ी

आयकर विभाग की टीम ने भवन निर्माण से जुड़ी इकाइयों अक्षत अपार्टमेंट्स प्रा. लि., अक्षत रियल केयर एलएलपी आदि में फर्निश्ड, सेमी फर्निश्ड और फुल्ली फर्निश्ड फ्लैट के नाम पर बेचे गए फ्लेट्स में करीब 52 करोड़ रुपए की ऑन मनी लिए जाने का खुलासा भी किया है.

रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी