Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur news: इन 10 जगहों पर मिलेंगे सस्ते प्याज...कीमत ऐसी जो उड़ा देंगे आपके होश, जल्द करें चेक

प्याज का दाम 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया भी 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गया है.

Jaipur news: इन 10 जगहों पर मिलेंगे सस्ते प्याज...कीमत ऐसी जो उड़ा देंगे आपके होश, जल्द करें चेक

बारिश के बाद सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. आमतौर पर सब्जियों के दाम जमीनी स्तर पर ही रहते हैं. लेकिन इस बार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार सब्जियों के दामों में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़िए- Jaipur News: पंडित जी के विचार देशभक्तों के लिए जीवन मंत्र की तरह - शेखावत, दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर बोले 

प्याज का दाम 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया भी 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गया है. लहसुन के दाम सुनकर सांस फूल जाती है. बाजार में लहसुन का दाम 400 रुपये प्रति किलो है. यही कारण है कि गृहणियों के किचन का बजट पूरी तरह बिगड़ गया. आम आदमी को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने बुधवार (25 सितंबर) को दस वैन रवाना की हैं. ये वैन आम आदमी को 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध करा रही हैं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को सहकार भवन से 10 प्याज वैन को हरी झंडी दिखाई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मूल्य स्थिरीकरण कोष (PSF) योजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता महासंघ (NPSF) के सहयोग से रियायती दरों पर प्याज बेच रहा है।

राजस्थान में इन स्थानों पर लगेगी प्याज से भरी वैन

खाद्य मंत्री गोदारा ने बताया कि आगामी सीजन से राजस्थान में एनसीसीएफ के माध्यम से प्याज खरीदने के प्रयास किए जा रहे हैं। सहकारिता मंत्री दक ने बताया कि अभी जयपुर में रियायती दरों पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और करौली में भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। वैन से एक व्यक्ति अधिकतम तीन किलोग्राम प्याज खरीद सकेगा।

जयपुर शहर में निम्न स्थानों पर सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध रहेगा:-

1. नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल

2. उद्योग भवन

3. श्याम नगर मेट्रो स्टेशन

4. शिप्रा पथ/परमहंस मार्ग, मानसरोवर

5. मध्यम मार्ग 5 सिटी पार्क के पास, मानसरोवर

6. सांगानेर (पुलिस थाने के पास/मालपुरा गेट)

7. जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास)

8. सीकर रोड/वीकेआई (खेतान अस्पताल/नंबर एक बस स्टैंड)

9. वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल)

10. जोतवाड़ा (शालीमार सर्किल/नेताजी की चक्की के पास)

सब्जी के दामों में बढ़ोतरी के कारण

सब्जी विक्रेता संतोष सैनी व कैलाश सैनी, महावीर साहू ने बताया कि सब्जी मंडी में मुहाना मंडी, कोटा, नागदा, उज्जैन आदि शहरों से सब्जियां आती हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण सब्जियां सड़ गई हैं। स्थानीय स्तर पर सब्जियों का उत्पादन कम होने से सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं। सब्जी विक्रेता महेंद्र सैनी ने बताया कि अधिक बारिश से सब्जी की फसल खराब हो गई है। इसमें हरी सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। यह कहना है गृहणियों का... गृहणी राधा देवी शर्मा ने बताया कि आसमान छूते दामों ने आम ग्राहकों के पसीने छुड़ा दिए हैं। पिछले दो सप्ताह में सब्जियों के दामों में उछाल आया है। सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। इसी तरह छुट्टन देवी ने बताया कि अब हरी सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया है। दुकानदार 10 रुपए का धनिया भी नहीं दे रहे।