Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर हटाए गए भगवा झंडे… हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की. पत्र में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक पार्टी को फायदा पहुंचने के लिए शहर के पराकोटा के सभी बजारों में भगवा ध्वज लगाए गए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर हटाए गए भगवा झंडे… हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, विधायक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जयपुर, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की. पत्र में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक पार्टी को फायदा पहुंचने के लिए शहर के पराकोटा के सभी बजारों में भगवा ध्वज लगाए गए हैं. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. 

जयपुर में 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले राजस्थान के चुनावी महौल में भगवा ध्वज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने शहर में लगे सभी भगवा झंडों और पोस्टरों को हटा दिया. जिससे नराज को होकर बजरंग दल और हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

रामनवमी एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर लगाए गए भगवा ध्वज को उतराने वालों के खिलाफ बजरंग दल व हिंदू परिषद के जिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कांग्रेस का पुतला दहन कर विरोध जताया.

जिला मंत्री आशीष भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस कमेटी की शिकायत पर नगर निगम ने रामनवमी के पावन पर्व से पूर्व शहर में लगे सभी भगवा ध्वजों को उतार दिया गया. जिससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. लेकिन अब हिंदू जाग चुका हैं यह तुष्टिकरण नहीं चलने देंगे.

 विधायक बालमुकुंद आचार्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन 

शहर भर में भगवा झंडे हटाने के मामले में सोमवार को विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर इसका विरोध किया. उन्होंने प्रशासन से रामनवमी से पहले शहर में वापस भगवा झंडे और पताका लगाने की मांग की.विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की शिकायत के बाद निगम ने रातों-रात भगवा ध्वज उतार दिए. उन्होंने कहा कि हर साल रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला जाता है. इस जुलूस को देखते हुए शहर में घरों और दुकानों पर भगवा ध्वज लगाए गए थे. हमें पता चला कि कलेक्टर के कहने पर यह भगवा ध्वज हटाए गए.

रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी