Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बालिका वधू से भाग्यश्री तक कई सीरियल में काम करने वाली स्मिता बंसल पर लग चुका है चोरी का इल्ज़ाम

जयपुर की स्मिता बंसल बचपन से ही एक्टर बनना था। उन्होंने काफी संघर्ष किया, शुरुआत में हाथ में आने वाले छोटे रोल्स को भी बड़ी शिद्दत से निभाया।फिर स्मिता बंसल के करियर को उड़ान बालिका वधू से मिली हो। लेकिन उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कोई अपना सा', 'संजीवनी', 'तुलसी', 'ये मेरी लाइफ है' जैसे कई सीरियल्स किए हैं। 

बालिका वधू से भाग्यश्री तक कई सीरियल में काम करने वाली स्मिता बंसल पर लग चुका है चोरी का इल्ज़ाम
Smita Bansal

बालिका वधू सीरियल भारत के उन सीरियल्स में शामिल है, जो हर घर में प्रसिद्ध है। इसी राजस्थानी सीरियल में आनंदी की सास का किरदार निभानी वाली भी राजस्थान से ताल्लुक रखती है। स्मिता बंसल ने टीवी जगत में बेहतरीन काम किया है। वो अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी मुकुराहट के लिए भी फैंस में काफी फेमस हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्ही स्मिता पाटिल ने अपनी बेटियों के लिए ब्रेक लिया और फिर दमदार वापसी भी की।

एक्टिंग का सपना लिए जब स्मिता मुंबई आई

राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी यानी कि जयपुर में 21 फरवरी 1978 को स्मिता बंसल का जन्म हुआ। उन्हें बचपन से ही एक्टर बनना था। अपने इसी सपने को आंखों में संजोकर स्मिता मुंबई आ गईं। यहां उन्होंने काफी संघर्ष किया। एक्टिंग में करियर बनाना स्मिता के लिए कतई आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने है नहीं मानी और शुरुआत में हाथ में आने वाले छोटे रोल्स को भी बड़ी शिद्दत से निभाया। साल था 1998 और उनका करियर टीवी सीरियल कोरा कागज से शुरू हुआ, जिसमें स्मिता ने ऐसा काम किया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सिर्फ बालिका वधू नहीं कई बेहतरीन सीरियल किए

स्मिता बंसल के करियर को भले ही बड़ी उड़ान बालिका वधू से मिली हो। लेकिन उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल किए हैं। स्मिता डेली सोप 'कहानी घर घर की' में निवेदिता के रोल में, फिर 'कसौटी जिंदगी की', 'कोई अपना सा', 'संजीवनी', 'तुलसी', 'ये मेरी लाइफ है' जैसे कई सीरियल्स में दिखाई दीं। हालांकि बालिका वधू में उन्होंने काफी समय दिया। वो साल 2008 से 2014 तक आनंदी की सास सुमित्रा सिंह के रोल में दिखाई दीं।

बेटियों के लिया एक्टिंग ब्रेक

स्मिता बंसल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग की वजह से वह अपनी बेटियों की देखभाल नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद उन्होंने ब्रेक के बारे में सोचा और इस वजह से शूटिंग छोड़ दी थी। हालांकि उन्होंने साल 2021 में वापसी कर ली है। वो नीलम ओबरॉय के रूप में भाग्य लक्ष्मी में नजर आ रही हैं।

जब असल जिंदगी में लगा था चोरी का इल्ज़ाम

वैसे तो स्मिता बंसल काफी शांत स्वभाव की मानी जाती हैं। लेकिन उनके ऊपर चोरी का इल्ज़ाम लग चुका है और वो विवादों में भी रहीं हैं। स्मिता की एनआरआई भाभी मेघा गुप्ता ने ही एक्ट्रेस पर गहने चोरी करने के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस की भाभी मेघा का कहना था कि ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करते थे। आपको बता दें स्मिता ने साल 2000 में अंकुल मोहला से शादी की थी। दोनों की दो प्यारी सी बेटियां भी हैं।