Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaisalmer news: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-पाक सीमा पर जवानों ने किया योग, बोले-'सीमा रक्षा से बड़ा कोई योग न

International Yoga Day 2024: पूरे देश में योग दिव पूरी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. पीएम मोदी से लेकर देश कई मंत्रियों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी कड़ी में भारत-पाक सीमा में जवानों ने उत्साह के साथ योग किया. 

Jaisalmer news: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत-पाक सीमा पर जवानों ने किया योग, बोले-'सीमा रक्षा से बड़ा कोई योग न
श्रीकांत

योग दिवसे के अवसर पर भारत की सुरक्षा के लिए पहली लाइन में खड़े बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा के साथ लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. 21 जून को योग दिवस के अवसर पर जवान और अधिकारियों ने जैसलमेर की पाक-भारत सीमा पर योगाभ्यास किया. आईजी BSF मकरंद देउस्कर, जोधपुर फ्रंटियर राजस्थान के मार्गदर्शन और BSF साउथ सेक्टर के DIG विक्रम कुंवर के निर्देशन में सरहद पर योगाभ्यास किया.

BSF की 173 बीएन बटालियन रामगढ़ द्वारा  ऐतिहासिक युद्ध स्थल लोंगेवाला में योग का पूर्वाभ्यास किया गया। साथ ही योग करने और स्वस्थ रहने का भी संदेश दिया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवानों ने योगाभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

'सीमा रक्षा से बड़ा कोई योग नहीं और योग की कोई सीमा नहीं'- जवान

इस अवसर पर DIG BSF विक्रम कुंवर ने बताया कि योग एक ऐसी पद्धति है, जिससे शारीरिक तंदुरूस्ती एवं मानसिक सुदृढता के साथ तनाव से निजात पाकर मनुष्य अपने जीवन की दैनिक गतिविधियों को प्रसन्नचित मन से एवं निरोग रहकर अंजाम दे सकता है। DIG ने बताया कि BSF की 173बीएन बटालियन पिछले 20 दिनों से लगातार अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योगाभ्यास कर रही है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि योग रोजाना करके आप स्वयं को और अपने परिवार को निरोग व प्रसन्नचित रख सकते हैं।

योग पूर्वाभ्यास के दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय साउथ के डीआईजी विक्रम कुंवर, 173बीएन बटालियन के कमांडेंट हिमांशु शेखर, उप कमांडेंट सुमन रतन लाल गुप्ता, नितेसवर कुमार, सूबेदार मेजर अमोद कुमार व इंस्पेक्टर (सामान्य) यशपाल सिंह मौजूद रहे।