Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

स्वर्णनगरी को महात्मा गांधी मॉडल पार्क के रूप में मिल रही सुनहरी सौगात, जानिए क्या है खास?

कला,संस्कृति और धोरों की धरती जैसलमेर के सुनहरे शहर स्वर्णनगरी में महात्मा गांधी पार्क, मसाला चौक और फोर्ट के नजदीक पार्किंग एक ही स्थान पर तैयार कर नगरपरिषद द्वारा पर्यटन व्यवसाय व स्थानीय वाशिंदो को एक सौगात दी जा रही है।

कला,संस्कृति और धोरों की धरती जैसलमेर के सुनहरे शहर स्वर्णनगरी में महात्मा गांधी पार्क, मसाला चौक और फोर्ट के नजदीक पार्किंग एक ही स्थान पर तैयार कर नगरपरिषद द्वारा पर्यटन व्यवसाय व स्थानीय वाशिंदो को एक सौगात दी जा रही है।

महात्मा गांधी पार्क में लगेगी डांडी यात्रा की प्रदर्शनी

जैसलमेर के एयरफोर्स चौराहे पर स्थित जंक्शन को अब महात्मा गांधी पार्क बनाया जा रहा है। पहले पुरातत्व विभाग की परमिशन नहीं होने के चलते इस काम को रोक दिया गया, लेकिन अब परमिशन मिलने के बाद एक बार फिर इसका काम शुरू हो गया है। महात्मा गांधी पार्क और पार्किंग एरिया के लिए नगरपरिषद करीब द्वारा 4 करोड़ 94 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है, जिसमें महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति, जयपुर स्थित मसाला चौक की तर्ज पर कैफेटेरिया, टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक, सेल्फी पॉइंट, चलते झरने के साथ रेस्टोरेंट के साथ ही पार्क में डांडी यात्रा की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने बताया कि शहर में नाइट टूरिज्म डेवलपमेंट की तरफ भी ये एक अच्छा कदम साबित होगा।

एक ही जगह पर मिलेगी पार्किंग, फूड स्टॉल्स, कैफेटेरिया और वॉकिंग ट्रैक की सुविधा

जैसलमेर के स्थानीय निवासी व पर्यटन व्यवसायी समी व्यास बताते हैं कि स्वर्ण नगरी के लिए ये महात्मा गांधी पार्क एक सौगात साबित होगा। उनका कहना है कि जैसलमेर आने वाले पर्यटको व स्थनीय लोगों के लिए अपने परिवार के साथ सुकून भरी शाम निभाने के लिए एक स्थान हो जाएगा। पब्लिक को एक ही जगह पर पार्किंग की सुविधा, फूड स्टॉल्स, कैफेटेरिया, वॉकिंग ट्रैक इत्यादि मिल जाएगा। पर्यटन के लिहाज से यह काफी बेहतर स्पॉट बन होगा।

सैलानियों और स्थानीय निवासियों को मिलेगी शानदार जगह

नगरपरिषद कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया कि पार्क के विकास कार्यों में विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसका काम बीच में अटक गया था, मगर अब दोबारा से शुरू हो गया है। मॉडर्न पार्क बन जाने से सैलानियों और स्थानीय निवासियों को शहर में एक शानदार जगह मिल जाएगी। कमिश्नर लजपाल सिंह ने बताया कि शहर के एयरफोर्स चौराहे के पास पुराने जैसलमेर जंक्शन को महात्मा गांधी पार्क के तौर पर डेवलप करने के लिए कार्य जोरों शोरों से जारी है। इसके साथ ही महात्मा गांधी पार्क के पास पार्किंग एरिया भी बनेगा। इस पार्क में कई चीजों को लगाया जाएगा और बनाया जाएगा ताकि सभी आकर्षित हो।

रिपोर्ट - श्रीकांत यादव