Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jalore News: घुमन्तू जाति के उत्थान के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम, मंत्री मदन दिलावर ने हिस्सा लिया

जालोर: घुमन्तू जातियों ने देश की आजादी के लिए अपनी ओर से पहला शंखनाद कर देश में जागृति का संचार किया. वहीं अंग्रेजों की कुटनीति से समाज से अलग हुए, उन्हें जन्म जात अपराधी करार दिया गया. इनके त्याग को भुला दिया गया.

Jalore News: घुमन्तू जाति के उत्थान के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम, मंत्री मदन दिलावर ने हिस्सा लिया

घुमन्तू जातियों ने देश की आजादी के लिए अपनी ओर से पहला शंखनाद कर देश में जागृति का संचार किया. वहीं अंग्रेजों की कुटनीति से समाज से अलग हुए, उन्हें जन्म जात अपराधी करार दिया गया. इनके त्याग को भुला दिया गया. लेकिन वर्तमान राजस्थान सरकार इनके लिए कृत संकल्पित रहते हुए शिक्षा, आवास, रोजगार हेतु सतत प्रयास करेगी. यह बात राजस्थान के पंचायती राज एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घुमन्तू जाति के उत्थान के तत्वाधान में आयोजित संवाद कार्यक्रम न्यास के दौरान कही. मंत्री दिलावर ने सैकड़ों की संख्या में आए घुमंतु परिवार से सदस्यों से खुला संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिलाया.

कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया. जालोर में सरकार के सहयोग से घुमन्तू छात्रावास खुलवाने का आश्वासन दिया गया. जालोर जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन मे कहा कि मेरे कार्यलय के दरवाजे घुमन्तू  हेतु हमेशा खुले रहेंगे.

कार्यक्रम में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, प्रांत टोली सदस्य विक्रमासिंह तारातरा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद गर्ग, जिला संयोजक घुमन्तू बाबूलाल आलासन ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन ललित ठाकुर ने किया. छात्रावास संचालक छगनलाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जिला प्रमुख राजेश गोयल, सीईओ जवाहर चौधरी, श्याम सुन्दर सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, पूर्णकालिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्रसिंह, कानाराम, गोपाल जोशी, नंदी किशोर रांधड़, विभाग प्रचारक संजीव कुमार, सह विभाग कार्यवाह जगदीश सोनी ,शेखर व्यास सहित घुमन्तू परिवार के ताऊराम, किस्तुराराम, रमेश, टिकमाराम, शारदा कालबेलिया, शेरनाथ, कंवरनाथ, जोशनाथ, जसवंत पाऊआ, मांगी लान गवारिया देवाराम जीवाणा आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट - टी आर परिहार