Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में पैर पसार रहा पीलिया, 23 संक्रमित मरीज मिले, डोर टू डोर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

अलवर में पीलिया पैर पसार रहा है. अब तक 23 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के पीलिया के लक्षण मिल रहे हैं. हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब डोर टू डोर सर्वे करने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रत्येक स्तर पर एक टीम बनाई गई है. जो अपने क्षेत्र में सर्वे करेगी.

अलवर में पीलिया पैर पसार रहा है. अब तक 23 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के पीलिया के लक्षण मिल रहे हैं. हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब डोर टू डोर सर्वे करने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रत्येक स्तर पर एक टीम बनाई गई है. जो अपने क्षेत्र में सर्वे करेगी.

सोशल मीडिया से फैलाई जाएगी जागरूकता

इस दौरान सभी लोगों को सोशल मीडिया की मदद से आपस में जोड़ने जागरूक करने का फैसला लिया गया है. सभी लोगों को सोशल मीडिया की मदद से सूचनाओं आदान-प्रदान करने के लिए भी कहा गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने बताया कि दूषित पानी पीने से पीलिया का संक्रमण होता है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डोर टू डोर सर्वे शुरू हो चुका है. 300 घरों पर एक टीम बनाई गई है. 10 दिन में सर्वे का काम पूरा होगा. इस दौरान कृषि कॉलोनी में हालात ज्यादा ख़राब मिले हैं. दूषित पानी पीने से लोग संक्रमित हो रहे हैं.