Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur News: सूरसागर में पत्थरबाजी का मामला, थाने के बाहर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, जम कर किया प्रदर्शन

सूरसागर क्षेत्र में दो दिन पहले हुए उपद्रव के बाद पुलिस आम जनजीवन को सामान्य करने का प्रयास कर रही है.

Jodhpur News: सूरसागर में पत्थरबाजी का मामला, थाने के बाहर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, जम कर किया प्रदर्शन

सूरसागर क्षेत्र में दो दिन पहले हुए उपद्रव के बाद पुलिस आम जनजीवन को सामान्य करने का प्रयास कर रही है. लगातार क्षेत्र में गश्त और फ्लैग मार्च किया जा रहे हैं. पुलिस ने ड्रोन सर्वे के माध्यम से कई घरों के ऊपर जमा पत्थर भी बरामद किए हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 से 3 ट्रॉली पत्थर बरामद किए हैं. रविवार तक पूरे घटनाक्रम में पुलिस 67 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस बीच ईदगाह की दीवार तोड़कर जो गेट बनाया जा रहा था उसे एक पक्ष में अपनी मर्जी से बंद कर दिया है. एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि विवाद का कारण बने गेट को बंद कर दिया है पूरे में पुलिस तैनात है. 

इधर बवाल के दो दिन बाद हालांकि पूरी तरह से हालात नियंत्रित में है. लेकिन अभी तक पूरी तरह से बाजार नहीं खुला है. कुछ दुकान जरूर खुली हैं लेकिन अधिकांश बाजार बंद ही नजर आ रहा था. लोगों में अभी भी दो दिन पहले की आगजनी और पत्थर बाजी का खौफ देखा जा रहा है. इसी की वजह से अभी तक पूरी तरह से बाजार नहीं खुला. हालांकि क्षेत्र में पुलिस ने पांच स्थान क्षेत्र में धारा 144 लागू कर रखी है. 

डीसीपी राजेश यादव ने बताया कि कुछ घरों से पत्थर बरामद किए हैं, जो लोग भी कानून के विरुद्ध काम करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शुक्रवार रात को यहां हुए विवाद के चलते रात को बवाल हुआ. एक दुकान में आग लगा दी गई, ट्रैक्टर भी जला दिया गया था.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

एक पक्ष की महिलाओं ने दोपहर को बड़ी संख्या में एकत्र होकर सूरसागर थाने के बाहर पहुंची. महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस कार्रवाई पर विरोध जताया. बड़ी संख्या में महिलाओ के एकत्र होने पर पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया. पुलिस ने महिलाओं को समझाया की धारा 144 लगी हुई. क्षेत्र में ऐसे में बड़ी संख्या में एकत्र होना कानून के विरुद्ध है. पुलिस की समझाइश के बाद हालांकि महिलाएं कुछ देर खड़ी रहीं. उसके बाद बड़े अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर महिलाओं को घर भेज दिया. महिलाओं का कहना था कि पुलिस घरों में से बाहर निकाल कर गिरफ्तार कर रही है .

रिपोर्ट - सुधीर पाल