Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur news: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जोरदार स्वागत, कहा- पूरी निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन करूंगा

तीसरी बार संसद में पहुंचने वाले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जब जोधपुर पहुंचे, तो उनका भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता,अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने स्वागत किया.

Jodhpur news: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जोरदार स्वागत, कहा- पूरी निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन करूंगा

तीसरी बार संसद में पहुंचने वाले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जब जोधपुर पहुंचे, तो उनका भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता,अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने स्वागत किया. वहीं विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी, प्रताप पुरी के अलावा पूर्व विधायक संजना आंगरी, पूर्व जेडीए अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह राठौड़, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूडिया ने शेखावत का स्वागत किया.

इस दौरान पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, भाजपा नेता अचल सिंह मेड़तिया,भाजपा नेता नरेश सुराणा,मनोहर पालीवाल जगराम विश्नोई,मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा और पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच के अलावा शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह ने भी शेखावत का स्वागत किया.

गजेन्द्र सिंह शेखावत का जोरदार स्वागत 

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जब रेल मार्ग से जोधपुर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. ढोल नगाड़ों के साथ जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही किसी ने माला, तो किसी ने बुके भेंट करने के साथ, तो किसी ने दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं राजस्थानी साफे से भी शेखावत का स्वागत किया गया.

शेखावत के स्वागत में एक बार फिर सूर्यनगरी जोधपुर की जनता पलक पांवड़े बिछाए नजर आई. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में पहली बार शेखावत जोधपुर आए है. राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों के अलावा विधायक भी शेखावत का स्वागत कर रहे हैं. भाजपा संगठन से लेकर समाजसेवियों और विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया.

गजेंद्र सिंह शेखावत के अभिनंदन के लिए जोधपुर संभाग से भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे. जोधपुर संभाग के मंत्रियों से लेकर विधायक भी स्वागत करने पहुंचे. शेखावत ने तीसरी बार देश की राजधानी दिल्ली में जोधपुर का मान बढ़ाया है. वो कृषि मंत्रालय के साथ जल शक्ति मंत्रालय शेखावत संभाल चुके हैं. पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद अपना मंत्रालय संभालने में शेखावत जुट गए थे.

जगह जगह हुआ स्वागत 

जोधपुर रेलवे स्टेशन से पुरी तिराहा, सोजती गेट, नई सड़क चौराहा, पुराना परिसर रोड, खास बाग चौराहा,पुलिस लाइन रोड, बाल निकेतन स्कूल, अजीत कॉलोनी निवास स्थान तक मार्ग में विविध स्थानों पर स्वागत सत्कार किया गया. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए जोधपुर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि उन्होने मुझ पर विश्वास करके तीसरी बार संसद में भेजा है इसके लिए में जनता का आभार रहूंगा. कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उस जिम्मेदारी में पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे तीसरी बार मंत्रिमंडल में स्थान दिया है, जिसका मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा.