Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jodhpur News: इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स का संयुक्त अभ्यास, आसमां से जमीं तक दिखा वीरों का दम

ऑपरेशन जोधपुर जिले के फलोदी एयरबेस पर चलाया गया। इस दौरान यहां सैनिकों ने एक आक्रामक हेलीबोर्न ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सेना के जवान हथियारों के साथ ग्राउंड फोर्स कमांडर के नियंत्रण में हेलिकॉप्टर से मैदान में उतरते हैं।

जोधपुर में इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स के जाबाजों ने सयुंक्त अभ्यास किया । इस दौरान उड़ते हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे जमीन पर उतर कर दुश्मन के इलाके में घुसकर दुश्मन को खत्म कर हेलीकाप्टर से ही वापस लौटते जवान नजर आए।

इसे भी पढ़िये - Dholpur News: जिले में हरिद्वार की लड़की को दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म

फलोदी एयरबेस पर ऑपरेशन
यह ऑपरेशन जोधपुर जिले के फलोदी एयरबेस पर चलाया गया। इस दौरान यहां सैनिकों ने एक आक्रामक हेलीबोर्न ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सेना के जवान हथियारों के साथ ग्राउंड फोर्स कमांडर के नियंत्रण में हेलिकॉप्टर से मैदान में उतरते हैं।

22 अगस्त से जारी है संयुक्त अभ्यास
यह ऐसा ऑपरेशन है जो लड़ाकू हेलिकाप्टर के साथ किया जाता है। थल सेना और वायुसेना ने युद्ध कौशल को साझा करते हुए फलोदी एयरबेस पर हेलीबोर्न ऑपरेशन का युद्धाभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं ने मिलकर दोनों सेनाओं की सम्मिलित तकनीकों का अभ्यास किया। इस अभ्यास से आपसी एकीकरण और ऑपरेशनल तालमेल में सहायता मिली। 22 अगस्त से चल रही यह एक्सरसाइज शनिवार को समप्न्न हुई।

आपको बता दें कि भारतीय सेना इन दिनों अपनी तीनों सेनाओं के आपसी तालमेल और तकनीक को आपस में एक दूसरे से साझा करने पर प्रयास कर रही है। ताकि युद्ध की हर स्थिति में तीनों सेनाएं आपसी समन्वय और अपनी-अपनी तकनीक के इस्तेमाल से दुश्मन पर भारी पड़ सकें।

इस दौरान दोनों सेनाओं के विशेष बल ने आपसी तालमेल, संचालन और प्रोफेशनल स्किल को एक-दूसरे से साझा किया। सैन्याभ्यास में एंटी टेररिज्म, ट्रेसिंग, अटैक और अन्य विशेष अभियानों को भी शामिल किया गया है।

रिपोर्ट - चंद्रप्रकाश व्यास