Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद थाने में जा कर बेटे ने किया सरेंडर

बारां, कोतवाली थाने के नाकोड़ा कॉलोनी में कलयुगी बेटे ने बुधवार देर रात को अपने माता और पिता को मौत घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद बेटे ने थाने जा कर सरेंडर कर दिया. 

कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद थाने में जा कर बेटे ने किया सरेंडर

राजस्थान के बारां के कोतवाली थाने में मनवता को शर्मासार करने वाला मामला सामने आया है. एक कलयुगी बेटे ने बुधवार देर रात अपने माता और पिता को धारदार हथियार से हमला कर दोनों लोगों की हत्या कर दी और थाने जा कर खुद  सरेंडर करके पुलिस को मर्डर की जानकारी दी. सूचना के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड के अलावा एमओबी टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल, हत्या के पुख्ता कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है, लेकिन मामला माता-पिता के साथ जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है.      

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी नाकोड़ा कॉलोनी निवासी गजेंद्र गौतम है. उसने स्वयं थाने में पहुंचकर बताया कि उसने अपने मां-बाप की हत्या कर दी है. मृतक प्रेम बिहारी गौतम, उनकी पत्नी देवकी बाई है. दोनों अपने बेटे गजेंद्र गौतम साथ में रहते थे. वे मूल रूप से अटरू तहसील के सकतपुरा के रहने वाले थे. वहीं इनका छोटा बेटा रिद्धिका कॉलोनी में अलग मकान में रहता है. गजेंद्र प्रॉपर्टी डीलर के यहां पर मुंशी का काम करता है.



एसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गजेंद्र गौतम से उसके माता पिता का पैसे को लेकर लगातार विवाद चलता रहता था. वह बुजुर्ग दंपती से पैसे की मांग करता रहता था. प्रेम बिहारी गौतम रिटायर्ड ग्राम सेवक थे. ऐसे में उनके पास पेंशन का पैसा आता था. इसी के चलते इसके हत्या की है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि घटना के समय गजेंद्र अकेला था या उसकी पत्नी और बच्चे वहां भी मौजूद थे. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, एडिशनल एसपी राजेश चौधरी, डीएसपी बारां ओमेंद्र सिंह शेखावत व सीआई रामविलास मीणा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. पुलिस ने पड़ोसियों व परिजनों के भी बयान लिए हैं. आरोपी गजेंद्र पुलिस हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.