Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जैसलमेर में कंगना रनौत का रोड शो, लोगों में सेल्फी लेने की लगी होड़, रोड शो में रविंद्र भाटी के लगे नारे

जैसलमेर, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजस्थान के जैसलमेर में रोड शो करने पहुंची. जहां उन्होंने प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो किया.

जैसलमेर में कंगना रनौत का रोड शो, लोगों में सेल्फी लेने की लगी होड़, रोड शो में रविंद्र भाटी के लगे नारे

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजस्थान के जैसलमेर में रोड शो करने पहुंची. जहां उन्होंने प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो आए लोगों के बीच अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखाई दी. 

बॉलीबुड अभिनेत्री और हिमाचल मंडी सीट से उम्मीदवार कंगना रनौत राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर है. जहां उन्होंने दोरे के दूसरे दिन जैसलमेर पहुंची और बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो कर लोगों मतदान की अपील की. कंगना ये रोड शो तय समय से 3 घंटे देरी से हनुमान सर्किल से शुरु हुआ. इसके बाद अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री खुली जीप में सवार हुए और गड़ीसर सर्किल की तरफ प्रचार करते हुए निकल पड़े.कंगना ये रोड शो करीब 40 मिनट तक चला. 

कंगना के रोड शो में भाटी भाटी के लगे नारे

हनुमान चौराहा से  शुरू हुए कंगना के रोड शो में कुछ दूर चलते ही समर्थकों की भीड़ में भाटी-भाटी के नारे गूंजने लगे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

रविंद्र सिंह भाटी कसा था तंज

रविंद्र सिंह भाटी ने कंगना के राजस्थान दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा ने यदि 5 साल बाड़मेर जैसलमेर की जनता के लिए काम किया होता तो आज फिल्मी स्टारों से प्रचार करवाने की जरूरत नहीं होती. वह समय कुछ और था जब यहां की भोली भाली जनता को धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और सनी देओल जैसे फिल्मी सितारों को बुलाकर वोट लिए जाते थे. लेकिन, अब यहां की जनता जागरूक है. मैं अपने भाइयों से कहना चाहता हूं कि वह कंगना को देखने जरूर जाएं. उनके कान में यह बात जरूर पहुंचाएं कि हम सिर्फ देखने आए हैं. लेकिन, वोट हम अपने भाई रविंद्र सिंह भाटी को ही देंगे.