Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कन्हैयालाल मर्डर केस: पत्नी के नहीं थम रहे आंसू, बोलीं फांसी का वादा था, जब मिलेगी सजा तब मिलेगी शांति

कन्हैयालाल मर्डर केस के जहां सारा राजस्थान ही नहीं, देश दहल गया था। उस समय उनकी पत्नी को घटना की असलियत से अनजान रखा गया था। भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने जब कन्हैयालाल की पत्नी से बात की, तो उन्होंने उस दिन क्या कुछ हुआ था, वो बताया। साथ ही बताया कि उन्होंने त्यौहार मनाने छोड़ दिए हैं। जब आरोपियों को सजा मिलेगी, तब जाकर शांति मिलेगी। 

कन्हैयालाल मर्डर केस: पत्नी के नहीं थम रहे आंसू, बोलीं फांसी का वादा था, जब मिलेगी सजा तब मिलेगी शांति
भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने की कन्हैयालाल के परिवार से बातचीत

कन्हैयालाल मर्डर केस के जहां सारा राजस्थान ही नहीं, देश दहल गया था। उस समय उनकी पत्नी को घटना की असलियत से अनजान रखा गया था। भारत रफ़्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी ने जब कन्हैयालाल की पत्नी से बात की, तो उन्होंने उस दिन क्या कुछ हुआ था, वो बताया। साथ ही बताया कि उन्होंने त्यौहार मनाने छोड़ दिए हैं। जब आरोपियों को सजा मिलेगी, तब जाकर शांति मिलेगी। 

वो दिन भी सामान्य चल रहा था, लेकिन फिर दुनिया बदल गई

कन्हैयालाल का मर्डर होते ही, आस-पास के इलाकों में अफरा-तरफी मच गई थी। उसपर मौत के वायरल वीडियो को देखकर, सभी की रुह कांप रही थीं। लेकिन घर में कन्हैयालाल की पत्नी रास्ते पर निगाहें रखें थी, कि पती छोटी-मोटी मारपीट से चोटिल होकर हॉस्पिटल गया है, वापस आता होगा। 
संवाददाता से बात करते हुए कन्हैयालाल की पत्नी ने कहा कि मैं घर पर ही थी, ये (छोटा बेटा) कॉलेज गया था। बड़ा बेटा यश दुकान पर गया था। मेरो को बताया ही नहीं कि पापा के साथ ये सब हो गया। सभी लोग बोल रहे थे कि वहां झगड़ा हुआ होगा, थोड़ी मारपीट हुई होगी, हॉस्पिटल लेकर गए होंगे, आ जाएगे। जब ये सब घर पर लेकर आए, तब मुझे पता चला। 
कन्हैयालाल की पत्नी के नहीं थम रहे आंसू
संवादादाता ने जब कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ( यशोदा) से सवाल पूछे, तो उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि दो साल होने को आए हैं, अब तक कोई इंसाफ नहीं मिला। कोई इंसाफ मिले, तो हमें थोड़ी शांति मिलें। बोलते रहते हैं कि फांसी देंगे, फांसी देंगे। कब फांसी देंगे, 2 साल होने को आए हैं, सजा मिले तो हमें भी थोड़ी शांति मिले।