Karwa Chauth Special : करवा चौथ की तैयारी में जुटी महिलाएं, पार्लरों में भारी भीड़, सुहाग के रंग में रंगा Dholpur
दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक है क्योंकि त्योहारों का ये सीजन उनके लिए मुनाफे का मौका लेकर आया है। हाल ही में बीते दशहरा और नवरात्रि के बाद अब करवा चौथ और आगे आने वाली दीपावली से बाजार में गहमागहमी बनी रहेगी।
धौलपुर में करवा चौथ की रौनक छा गई है। सुहाग के इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार रंग-बिरंगे सामानों से सजे हैं और महिलाएं खरीदारी में जुटी हुई हैं। पिछले कई दिनों से श्रृंगार के सामान, कपड़े, गहने आदि की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है।
इसे भी पढ़िये – Jaipur News: राजकॉम्प अधिकारी के ठिकानों पर ACB के छापे, लग्जरी कारों से लेकर फ्लैट तक, भ्रष्टाचार का अंबार, जानें....
दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक है क्योंकि त्योहारों का ये सीजन उनके लिए मुनाफे का मौका लेकर आया है। हाल ही में बीते दशहरा और नवरात्रि के बाद अब करवा चौथ और आगे आने वाली दीपावली से बाजार में गहमागहमी बनी रहेगी।
पार्लरों में भी उमड़ी भारी भीड़
सजने-संवरने का भी अपना अलग ही चार्म है। ब्यूटी पार्लर भी पिछले दो-तीन दिनों से महिलाओं से भरे हुए हैं। थ्रेडिंग, फेशियल, वैक्स आदि की मांग इन दिनों चरम पर है। "दा ब्यूटी स्पॉट सैलून" की संचालिका और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट श्वेता तिवारी के अनुसार, करवा चौथ के चलते पार्लरों में भीड़ तीन-चार गुना बढ़ गई है।
पति की लंबी उम्र की कामना का प्रतीक करवा चौथ
करवा चौथ का त्यौहार पति की लंबी उम्र की कामना का प्रतीक है और महिलाएं इस दिन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ व्रत रखती हैं। धौलपुर की गलियों और बाजारों में छाई ये रौनक इस पर्व के महत्व को और भी रेखांकित करती है।
रिपोर्ट – राहुल शर्मा