Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

किरोड़ी लाल मीणा का सवाई माधोपुर दौरा, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण

Kirori Lal Meena visits Sawai Madhopur: डॉ.किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं कृषि मंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

Kirori Lal Meena visits Sawai Madhopur: कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पुराने शहर के रामद्वारा मोक्षधाम परिसर में भाजपा कार्यक्रताओं के साथ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। साथ ही पौधे को वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करने की शपथ ली।

रामद्वारा मोक्षधाम परिसर में पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रामद्वारा मोक्षधाम परिसर में 101 पौधे लगाये गए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगो की मांग पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा मोक्षधाम परिसर में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।

पार्षद ने सौंपा किरोड़ी लाल मीणा को ज्ञापन

बता दें कि कार्यक्रम में विनोबा बस्ती की पार्षद मेघा वर्मा ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को ज्ञापन देकर विनोबा बस्ती के मोक्षधाम की चार दिवारी करवाने एंव पुलिया निर्माण की मांग की। पौधारोपण के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का काफिला पुराने शहर के दबावखाना पहुंचा। जहां उन्होंने नगर परिषद द्वारा 50 लाख की लागत से बनाये जाने वाले आश्रय स्थल की नींव का भूमि पूजन एंव शिलान्यास किया।

दिल्ली जाने के सवाल पर दिया तगड़ा जवाब

कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी नई भूमिका को लेकर किये गए सवाल पर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे हमेशा उसी भूमिका में रहते है और जनता की आवाज उठाने का काम करते है और करते रहेंगे। इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी ने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि जब हाई कमान उन्हें दिल्ली बुलाएगा तब ही तो वे दिल्ली जाएंगे ,उनके कहने से क्या होता है ,कोई बुलायेगा तभी तो वे जाएंगे। गौरतलब है की लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा की हार के बद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते पिछले दिनों डॉ. किरोड़ी लाल मीणा काफी सुर्खियों में रहे थे।

 

बाइट- डॉ किरोड़ी लाल मीणा, कृषि मंत्री

रिपोर्ट- बजरंग सिंह