Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का एक्सीडेंट, सीएम भजन लाल शर्मा ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बुधवार रात करीब 10:15 बजे दौसा के भांडारेज के पास एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के सामने नील गाय आ गई।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का एक्सीडेंट, सीएम भजन लाल शर्मा ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बुधवार रात करीब 10:15 बजे दौसा के भांडारेज के पास एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार के सामने नील गाय आ गई। नील गाय जूली की कार के साइड में टकराई। इस कारण कार का एयरबैग खुल गया। हालांकि बताया जा रहा है कि जूली का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उनको दौसा के जिला अस्पताल में ले जाया गया।

सांसद मुरारी लाल मीणा ने जाना हाल

सूचना मिलने पर दौसा के नवनिर्वाचित सांसद मुरारी लाल मीणा अस्पताल पहुंच गए। इसके अलावा बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव और दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार भी अस्पताल पहुंचे।जानकारी के अनुसार, शाम को अलवर में फूल बाग पैलेस में मीटिंग के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जयपुर के लिए निकले थे। उनके साथ कांग्रेस के एक-दो नेता भी थे। बता दें कि जूली अलवर ग्रामीण से विधायक हैं।

जूली की हालत सामान्य

दौसा के सदर थाना इंचार्ज सोहनलाल ने बताया- नेता प्रतिपक्ष के एक्सीडेंट की सूचना पर ड्यूटी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार सवार घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। टीकाराम जूली की हालत सामान्य है। नील गाय के कारण एक्सीडेंट की जानकारी मिली है। कारणों की जांच कर रहे हैं।

पूर्व सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

जूली के एक्सीडेंट की खबर जैसे ही फैली पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की साथ ही जिले के डीएम से बात कर उनका हाल जानने की बात लिखी है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने भी की जल्द स्वस्थ होने की कामना

जूली के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी एक्स पर पोस्ट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की उन्होंने लिखा की वो जल्द स्वस्थ हो यही प्रभु श्री राम से कामना है।