Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पूरे देश में छाए राजस्थान के नेता, हिमाचल में छाई दिया कुमारी तो हरियाणा में सतीश पूनियां का जलवा!

राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के तमाम बड़े नेता अन्य राज्यों में चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया ने हरियाणा में चुनावी मोर्चा संभाल रखा है.

पूरे देश में छाए राजस्थान के नेता, हिमाचल में छाई  दिया कुमारी तो हरियाणा में सतीश पूनियां का जलवा!

राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के तमाम बड़े नेता अन्य राज्यों में चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया ने हरियाणा में चुनावी मोर्चा संभाल रखा है. तो वहीं अब इस प्रवास के कार्यक्रम की कड़ी में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने0 हिमाचल में मोर्चा संभाल रखा है.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी लगातार लोकसभा चुनाव को अलग-अलग प्रदेशों में दौरे कर रहे हैं. भजनलाल शर्मा अभी तेलंगाना दौरे पर हैं.



हिमाचल में डिप्टी सीएम दीया कुमारी का दौरा  

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार को हिमाचल के दौरे पर हैं. दीया कुमारी सुबह 11 बजे सतीवाला मंडल, नाहन, सिरमौर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शामिल होंगी. इसके साथ वो लोकसभा क्षेत्र शिमला से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगी. वहीं हिमाचल में रह रहे मारवाड़ियों के साथ भी दीया कुमारी का संवाद कार्यक्रम है, इस दौरान दीया कुमारी मारवाड़ी समाज से भाजपा के समर्थन में मतदान करने का आग्रह करेंगी.

हरियाणा में पूनिया का कार्यक्रम 

उधर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को हरियाणा के चुनाव प्रभारी का जिम्मा मिलने के साथ वो लगातार वहां चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं. सोमवार को इस दौरान डॉ. पूनिया फरीदाबाद, महेंद्रगढ़-भिवानी, सोनीपत, सिरसा, रोहतक और हिसार में नामांकन सभाओं सहित विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं आज दिल्ली विश्वविद्यालय की शहीद भगत सिंह कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. पूनिया ने दावा किया कि हरियाणा में भाजपा का कमल सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से खिल रहा है.



सीएम भजनलाल का शेड्यूल 

सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 09.40 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट से मंथनी (पद्दापल्ली) के लिए रवाना होंगे.

सुबह 11 बजे मंथनी में पद्दापल्ली लोकसभा प्रत्याशी श्रीनिवास गोमासा के समर्थन में जनसभा करेंगे.

दोपहर 2 बजे नारायणखेड के एचआर फ़ंक्शनल हॉल में ज़हीराबाद लोकसभा प्रत्याशी बी. बी. पाटिल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

दोपहर 3:35 बजे नारायणखेड से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.

शाम 06.30 हैदराबाद में बेगम बाजार छतरी से शंकर शेयर होटल तक हैदराबाद लोकसभा प्रत्याशी के. माधवी लता के समर्थन में रोड शो करेंगे.

रात 08:05 बजे कोटी स्थित होटल एसवी ग्रेंड में लोकसभा प्रत्याशी के. माधवी लता के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में संवाद करेंगे.

सीएम का रात्रि विश्राम हैदराबाद में होगा.

इसके अगले दिन 8 मई को भजनलाल शर्मा सुबह 9:15 बजे हैदराबाद से गगनपहाड (शमशाबाद) के लिए रवाना होंगे.

सुबह 10 बजे गगनपहाड, एक्स रोडसिग्नल, शमशाबाद में चेवेल्ला लोकसभा प्रत्याशी कोण्डा विश्वैश्वरा रेड्डी के समर्थन में चाय पे चर्चा करेंगे.

शाम 7 बजे मेडचल मलकजगिरी में एनजेआर केएलआर मैदान में मलकजगिरी लोकसभा प्रत्याशी ऐटला राजेन्दर के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन करेंगे.

रात 10 बजे हैदराबाद से जयपुर के लिए रवाना होंगे.