Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

महवा विधायक राजेंद्र मीणा पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी, बोले ‘किरोड़ी लाल मीणा देंगे इस्तीफा’

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर कयास का दौर चल रहा है। लेकिन इसी बीच महवा विधायक और किरोड़ीलाल के भतीजे राजेंद्र मीणा ने कहा है कि किरोड़ीलाल मीणा वादे के पक्के हैं। एक बार जो फैसला ले लेते हैं उससे पलटते नहीं हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर कयास का दौर चल रहा है। लेकिन इसी बीच महवा विधायक और किरोड़ीलाल के भतीजे राजेंद्र मीणा ने कहा है कि किरोड़ीलाल मीणा वादे के पक्के हैं। एक बार जो फैसला ले लेते हैं उससे पलटते नहीं हैं।

विधायक राजेंद्र मीणा रविवार दोपहर 12 बजे के करीब मेहंदीपुर बालाजी (दौसा) मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर सवाल पर कहा कि - लोकसभा में चुनाव में किरोड़ीलाल मीणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सीटें जीतने की जिम्मेदारी दी थी।

तब किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि अगर मैं एक भी सीट हार गया तो अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने दो-तीन मौकों पर यह बात कही। जब लोकसभा चुनाव का नतीजा आया तो उन्होंने ट्वीट किया- प्राण जाए पर वचन न जाई। वे अपनी बात के पक्के हैं, जो तय कर लेते हैं वह करके रहते हैं। एक दो दिन में उचित निर्णय लेकर वे जनता के बीच में संदेश देंगे।

राजेंद्र मीणा ने कहा- विधानसभा चुनाव में हालात अलग थे। लोकसभा चुनाव में अलग परिस्थितियां थीं। इस चुनाव में विपक्ष ने जनता को भ्रमित किया। 400 पार के नारे को लेकर उल्टा मैसेज फैलाया। उन्होंने जनता में जाकर यह मैसेज दिया कि अगर भाजपा की 400 सीटें आ गई तो आरक्षण खत्म कर देंगे, संविधान खतरे में पड़ जाएगा।