Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

शादी समारोह में खाना खाने से 50 ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबियत, फूड प्वॉइजनिंग का हुए शिकार

उदयपुर जिले के नया गांव तहसील के मोडीवासा गांव में शादी समारोह का खाना खाने से एक ही गांव के 50 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई.जिसमें  गांव के 10 बच्चें भी शामिल हैं.

शादी समारोह में खाना खाने से 50 ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबियत, फूड प्वॉइजनिंग का हुए शिकार

डूंगरपुर। उदयपुर जिले के नया गांव तहसील के मोडीवासा गांव में शादी समारोह का खाना खाने से एक ही गांव के 50 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई.जिसमें  गांव के 10 बच्चें भी शामिल हैं. बच्चों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,  

मोडीवासा गांव की रहने वाली कामिनी का बुधवार को मंडप समारोह था. जिसमें गांव के 100 लोगों को शामिल होने का न्योता दिया गया था. मंडप पूजन होने के बाद सभी लोगों के भोज की व्यवस्था की गई थी. मंडप का भोज करने के बाद गांव के सभी लोगों की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरूवार रात को गांव वाले की हालत गंभीर होने से गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद बीमार महिला और बच्चो को निजी वाहन और चार 108 एंबुलेस की मदद से खेरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खेरवाड़ा अस्पताल में भर्ती 20 लोगों हालत ज्यादा गंभीर हो गई. जिनमें 10 छोटे बच्चे समेत 10 महिलाएं भी शामिल है. जिन्हें देर रात डूंगरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया. डूंगरपुर अस्पताल में सभी का इलाज जारी है. डॉक्टर का कहना की अब सभी हालत स्थिर हैं.   

रिपोर्ट- सादिक़ अली