Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मुस्लिम महासभा शहर वासियों की मदद के लिए आया आगे, रोजाना मुफ्त टेंकरों की कर रहा सप्लाई

डूँगरपुर, राजस्थान में गर्मी  बढ़ने के साथ ही ज्याद दर शहरों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जिससे शहर वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मुस्लिम महासभा शहर वासियों की मदद के लिए आगे आया है.

मुस्लिम महासभा शहर वासियों की मदद के लिए आया आगे, रोजाना मुफ्त टेंकरों की कर रहा सप्लाई

राजस्थान में गर्मी  बढ़ने के साथ ही ज्याद दर शहरों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जिससे शहर वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मुस्लिम महासभा शहर वासियों की मदद के लिए आगे आया है. जो शहर के अलग अलग इलाकों में रोजना आठ टेकर मुफ्त में सप्लाई कर रहे है. 

डूंगरपुर में तपती गर्मी और जिले मे पेयजल कि किल्लत से शहरवासी परेशान हो रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम महासभा शहरवासियों की मदद के लिए आगे आया और पेयजल की समस्या से शहरवासियों को राहत देने के लिए निशुल्क टेंकरों की सप्लाई कर रहा है. 

 रोजाना 8 टेंकरों से कर रहा है निशुल्क सप्लाई

मुस्लिम महासभा प्रदेश सचिव आबिद अली व सादेकीन पठान ने बताया कि शहर में पेयजल संकट को देखते हुए समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली मुस्लिम महासभा शहर के  पातेला दरा,चमन पूरा,  खाडिया,घांटी जैसे  वार्डो में रोजाना निशुल्क जल सेवा के लिए 8 टेंकरो से  सप्लाई दिलवा कर जनता की सेवा कर रहे है. पूर्व जिला अध्यक्ष सादेकीन पठान ने बताया कि इस सेवा में फराश वाडा निवासी जुम्मा मेवाफरोश द्वारा अपने निजी कुवों से निशुल्क टेंकरो के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है. जो कि समाज सेवा के लिए अतुल्य योगदान है.