Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Indo-Pak Border: राजस्थान में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, गुब्बारे पर लिखे नाम को पढ़कर एजेसियां पहुंची हाई अलर्ट पर

इस गुब्बारे को लेकर आम लोगों में शंका की वजह इसकी बनावट हो सकती है। दरअसल, जिस खेत में ये गुब्बारा मिला, वो सुलखन सिंह के खेत है। उन्होंने गुब्बारे कीआकृति एयरोप्लेन जैसी देखी, जोकि यह सफेद और लाल रंग का गुब्बारा था। जिस पर वो घबरा गए और तुंरत ही सूचना बीएसएफ और अनूपगढ़ पुलिस के अधिकारियों की दी।

Indo-Pak Border: राजस्थान में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, गुब्बारे पर लिखे नाम को पढ़कर एजेसियां पहुंची हाई अलर्ट पर
राजस्थान में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, गुब्बारे पर लिखे नाम को पढ़कर एजेसियां पहुंची हाई अलर्ट पर

पाकिस्तान कहने के लिए पड़ोसी मुल्क है, लेकिन पाकिस्तान की भारत के लिए आंतकी सोच हर चरण में देखने को मिलती है। तभी तो भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार तनातनी की खबरे सुर्खियों में रहती हैं और पाकिस्तान का ठप्पा लगी हर चीज संग्दिध नजरों से देखी जाती है। किसी छोटे से संकेत को भी भारतीय एजेंसिया हल्के में नहीं लेती हैं। ऐसा ही कुछ 6 मई की सुबह भी देखने को मिला।

भारत-पाकिस्तान की इंटरनेशनल सीमा पर राजस्थान का अनूपगढ़ जिला है। यहां के गांव 7 के (बी) के खेत में आज सुबह यानी 6 मई को एक पाकिस्तानी गुब्बारा देखने को मिला। इस गुब्बारे के दिखते ही खेत के मालिक ने इसकी सूचना बीएसएफ और पुलिस को तुरंत पहुंचाई। जिसेक बाद  सूचना मिलते ही बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और गुब्बारे की जांच में जुट गए।

गुब्बारे पर लिखा है पाकिस्तानी  एयरलाइंस का नाम

इस गुब्बारे के इंसपैक्शन के बाद, बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गुब्बारे पर 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा हुआ है। बीएसएफ और पुलिस ने गुब्बारे की गहनता से जांच की। जांच में कोई भी संदिग्ध सामग्री गुब्बारे के साथ नहीं पाई गई। संदिग्ध सामग्री नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर ही गुब्बारे को डिस्ट्रॉय कर दिया है। 

क्यों मची खलबली?

इस गुब्बारे को लेकर आम लोगों में शंका की वजह इसकी बनावट हो सकती है। दरअसल, जिस खेत में ये गुब्बारा मिला, वो सुलखन सिंह के खेत है। उन्होंने गुब्बारे कीआकृति एयरोप्लेन जैसी देखी, जोकि यह सफेद और लाल रंग का गुब्बारा था। जिस पर वो घबरा गए और तुंरत ही सूचना बीएसएफ और अनूपगढ़ पुलिस के अधिकारियों की दी।

तेज हवा से गुब्बारा यहां पहुंचा

अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक, गुब्बारे में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। काफी बार  हवा के तेज प्रवाह के साथ इस तरह के गुब्बारे उड़ कर इस पार आ जाते हैं। लेकिन, सीमावर्ती इलाका होने के कारण अधिकारियों ने हर एंगल से इसकी जांच की। अधिकारियों ने बताया कि गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाए जाने पर गुब्बारे को मौके पर ही डिस्ट्रॉय कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि अगर वे इलाके में कोई भी संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते है तो इसकी सूचना सुरक्षा एंजेसियों को जरूर दें।