Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पीएम मोदी के ‘अर्बन नक्सलाइट’ बयान पर विपक्ष का पलटवार, कांग्रेस ने कहा- जाति-धर्म के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं मो

डूंगरपुर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अर्बन नक्सलाइट को लेकर बयान दिया था. मोदी के इस बयान पर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी  ने पलटवार किया है.

पीएम मोदी के ‘अर्बन नक्सलाइट’ बयान पर विपक्ष का पलटवार, कांग्रेस ने कहा- जाति-धर्म के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं मो

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अर्बन नक्सलाइट को लेकर बयान दिया था. मोदी के इस बयान पर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी  ने पलटवार किया है.

राजस्थान में चुनाव प्रचार का आखरी दौर चल रहा है. चुनाव दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को होना है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अरबन नक्सलाइट पर बयान दिया. जिसके बाद कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी ने पलटवार किया है. कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी  ने कहा कि, पीएम मोदी के पास विकास, रोजगार और शिक्षा को लेकर कहने को कुछ नहीं हैं. इसलिए मोदी आदिवासियों को नक्सलाइज और मंगल सूत्र जैसी बातें कर भटका रहे हैं.

कांग्रेस और बीएपी के नेताओं ने प्रेसवर्ता कर बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अल्पसंख्यक के प्रति दिए बयान का विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि क्षेत्र में मुस्लिम लोगों को भड़काने के लिए यह पर बयान दिया गया है. प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा में झूठ बोलते हुए कहा की कांग्रेस महिलाओं का मंगलसूत्र लेकर मुस्लिमों को देंगी. मोदी आदिवासियों के बीच झूठ बोलकर चले गए. इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस से इस लोकसभा सीट पर बीएपी को समर्थन दिया है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने गठबंधन में कोई मतभेद और मनभेद ना होने की बात कही. वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आगामी दिनों में कांग्रेस और बीएपी मिलकर डूंगरपुर, चौरासी और सागवाड़ा विधानसभा में काम करेंगी. आगे उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिले के कांग्रेस नेता अब बीएपी को समर्थन देंगे. सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की जगह बीएपी को वोट डालने की अपील करेंगे. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण और भाजपा की विफलताओं के बारे में बताया गया.