Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सवाई माधोपुर में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग, पीने के पानी के लिए कर रहे मशक्कत

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के लोगों को इन दिनों पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. पेयजल की किल्लत के चलते शहरवासी खासा परेशान हैं.

सवाई माधोपुर में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग, पीने के पानी के लिए कर रहे मशक्कत

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के लोगों को इन दिनों पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. पेयजल की किल्लत के चलते शहरवासी खासा परेशान हैं. जलदाय विभाग समूचे शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजलापूर्ति की कर रहा है. वो भी महज 15 से 20 मिनिट के लिए. उसमें भी शहर के कई मोहल्लों में गंदा पानी आ रहा है. तो कई मोहल्लों में नलों में बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है. जिसके चलते स्थानीय वाशिंदे खासा परेशान हैं. पुराने शहर के डुंगर पाड़ा ,अंसारी मोहल्ला ,कुम्हार मोहल्ला ,निम चौकी ,रैगर मोहल्ला ,सहित अन्य कई मोहल्लों में पानी की जबरदस्त समस्या व्याप्त है.

 इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या व्याप्त होने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और लोग दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं. पानी की कमी और जलदाय विभाग के पानी वितरण को लेकर सही नीति नहीं होने और विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही से जिला मुख्यालय पर विगत कई सालों बाद पेयजल समस्या देखने को मिल रही है. पुराने शहर के अंसारी मोहल्ले के लोग तो पिछले दो तीन महीनों से पेयजल किल्त से जूझ रहे हैं. 

उनका कहना है कि पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक को समस्या से अवगत करवाया गया है. मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में उन्हें पीने के पानी के लिए भी दूर दराज तक जाना पड़ रहा है. वहीं पुराने शहर के वार्ड नम्बर 41 के कुम्हार मोहल्ले के दर्जनों महिला, पुरुष पानी की समस्या को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कुम्हार मोहल्ले में पेयजलापूर्ति सुचारू करने की मांग की. 

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कुम्हार मोहल्ले को जलदाय विभाग द्वारा खटीक मोहल्ले में कराई गई नई बोरिंग की पाइप लाइन से जोड़ने की मांग की है, ताकि मोहल्ले वालों को पीने का पानी नसीब हो सके. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर विगत करीब एक माह से पेयजल की समस्या बनी हुई है. ऐसे में जलदाय विभाग कोई विकल्प ढूंढने की बजाय एक दी छोड़कर एक दिन पेयजल आपूर्ति कर रहा है. विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते जिला मुख्यालय के अधिकतर कॉलोनी, मोहल्लों में पानी की समस्या बनी हुई है और विभागीय अधिकारी पानी की कमी बताकर समस्या से पल्ला झाड़ रहे हैं. जलदाय विभाग के अधिकारी मीडिया से भी बचते आ रहे हैं. कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने आने को भी तैयार नहीं है. जलदाय विभाग के अधिकारियों और मैनेजमेंट खामी की वजह से जिला मुख्यालय के लोग पीने के पानी को भी तरसने लगे है ।

रिपोर्ट - बजरंग सिंह